Advertisement

वर्ल्ड कप के बाद कीजिए इन फिल्मों से अपना मनोरंजन

'मौका' भी चला गया और 'वी वोन्ट गिव इट बैक' का नारा भी बंद हो गया. क्रिकेट वर्ल्ड कप के सपने का अब फिर 4 साल इंतजार. लेकिन हम सब उस बच्चे की तरह हैं जिसे एक चीज न मिले तो दूसरी से दिल बहला लेता है.

Symbolic image Symbolic image
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

'मौका' भी चला गया और 'वी वोन्ट गिव इट बैक' का नारा भी बंद हो गया. क्रिकेट वर्ल्ड कप के सपने का अब फिर 4 साल इंतजार. लेकिन हम सब उस बच्चे की तरह हैं जिसे एक चीज न मिले तो दूसरी से दिल बहला लेता है. अपनी टीम को कोसना और 'राष्ट्रीय भाभी अनुष्का' पर फब्तियां कसना तो बस 1 - 2 दिन ही चलेगा. मायूसी के बादल छंट जाएंगे जब इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों का तांता लगेगा. वर्ल्ड कप के क्रेज को देखते हुए प्रोड्यूर्स भी अपनी फिल्में रिलीज करने से कतरा रहे थे. लेकिन अब ऑडियंस को एंटरटेन करने की होड़ शुरू होने वाली है. जिन लोगों को क्रिकेट में इंटरेस्ट नहीं लेकिन फिल्में देखने का कीड़ा है, वो तो मार्च के महीने में 'हे ब्रो', 'बदमाशियां', 'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड', 'हंटर' और 'बरखा' जैसी फिल्मों से बोर हो गए. बस 'एन एच 10' ही थोड़ी बहुत वाहवाही लूट पाई. लेकिन अप्रैल 2015 से फिल्मी जगत में खुशियों की बहार लौट रही है.

शुरुआत करेंगे सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' से जो कि 3 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन सुशांत यहीं नहीं थमने वाले, क्योंकि 22 अक्टूबर को उनकी दूसरी फिल्म आएगी जो एम एस धोनी की बायोपिक है. जबकि सनी लियॉन के चाहने वालों के लिए भी खुशखबरी है. 10 अप्रैल को 'लीला' के बाद वो 8 मई को राम कपूर के साथ 'कुछ कुछ लोचा है' में दिखेंगी. उसके अलावा 1 मई को वो अपनी फिल्म 'मस्तीजादे' के जरिये बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'गब्बर इस बैक' से भिड़ेंगी. 1 मई के बाद अक्षय सीधे 14 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'ब्रदर्स' और 2 अक्टूबर को 'सिंह इस ब्लिंग' में दिखेंगे.

Advertisement

लेकिन इस साल काफी कुछ नया भी होने वाला है. सीक्वल फिल्मों की अगर बात की जाए तो 29 मई को जॉन अब्राहम और श्रुति हसन की 'वेलकम बैक', 29 मई को ही आर माधवन और कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु 2', 19 जून को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'एबीसीडी 2', 13 नवंबर को सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन', और 18 दिसंबर को अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की 'हेरा फेरी 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाके करेंगी.

डेब्यू स्टार्स की लिस्ट में 3 जुलाई को फिल्म 'हीरो' से सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी इंडस्ट्री में एंट्री मारेंगे. और रही बात कमबैक की, तो सबके दिलों की धड़कन ऐश्वर्या राय बच्चन 9 अक्टूबर को फिल्म 'जज्बा' से इंडस्ट्री में कमबैक करेंगी. लेकिन इन सबसे ऊपर दर्शकों को इंतजार रहेगा इस साल की सबसे बड़ी मल्टीस्टार्रर फिल्म 'दिल धड़कने दो' का, जो 5 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, अनिल कपूर, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, राहुल बोस और परमीत सेठी लीड रोल में दिखेंगे.

Advertisement

मोस्ट अवेटेड फिल्म्स की लिस्ट में 8 मई को अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की 'पीकू', 16 जुलाई को सल्लू भाई की 'बजरंगी भाईजान', 28 अगस्त को सैफ और कटरीना की 'फैंटम', 13 नवंबर को सल्लू भाई की 'प्रेम रतन धन पायो', और 25 दिसंबर को शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले' शामिल हैं.

इसी साल रिलीज़ को तैयार और कुछ ख़ास फिल्में हैं: इमरान हाशमी की 'मि. एक्स' (17 अप्रैल)
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की 'बॉम्बे वैल्वेट' (15 मई)
इमरान हाशमी और विद्या बालन की 'हमारी अधूरी कहानी' (12 जून)
अभिषेक बच्चन और असिन की 'ऑल इस वेल' (3 जुलाई)
रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट की 'बैंगिस्तान' (31 जुलाई)
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की 'शानदार' (4 सितम्बर)
इमरान खान और कंगना रनोट की 'कट्टी बट्टी' (18 सितंबर)
जॉन अब्राहम की 'रॉकी हैण्डसम' (2 अक्टूबर)
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की 'जग्गा जासूस' (27 नवंबर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement