Advertisement

IND vs AUS: विजय शंकर बोले- वर्ल्ड कप में चुने जाने को लेकर अपनी नींद नहीं खो रहा

A match-winning performance against Australia in the second ODI has boosted his chances of securing a World Cup spot but India all-rounder Vijay Shankar insists he is not losing sleep over his selection. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में जब अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन और भारत को दो विकेट की दरकार थी, तो कप्तान विराट कोहली ने गेंद विजय शंकर को थमाई.

Vijay Shankar Vijay Shankar
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मैच विजेता बनकर उभरे ऑलराउंडर विजय शंकर की विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना बढ़ गई है. लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपने चयन को लेकर अपनी नींद नहीं खो रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में जब अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन और भारत को दो विकेट की दरकार थी, तो कप्तान विराट कोहली ने गेंद विजय शंकर को थमाई. विजय शंकर ने इसके बाद तीन गेंदों में मार्कस स्टोइनिस और एडम जांपा को आउट करके भारत को जीत दिलाई.

Advertisement

तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने दूसरे वनडे में भारत की 8 रनों की जीत के बाद कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि मैं कभी चयन या विश्व कप जैसी चीजों के बारे में नहीं सोचता, क्योंकि इसमें अब भी काफी समय बचा है. प्रत्येक मैच काफी महत्वपूर्ण है. मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता हूं और टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं.’

विजय शंकर ने कहा कि पिछले साल श्रीलंका में निदहास ट्रॉफी का कड़ा फाइनल उनके लिए सीखने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था और इससे उन्हें मंगलवार को दबाव की स्थिति में मदद मिली. निदहास ट्रॉफी के फाइनल में विजय शंकर को स्ट्राइक रोटेट करने में जूझना पड़ा था.

इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो निदहास ट्रॉफी ने मुझे इतनी सारी चीजें सिखाई. मैंने इसके बाद सीखा कि तटस्थ कैसे रहा जाए. उतार हो या चढ़ाव, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे हमेशा धैर्य बरकरार रखना होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement