Advertisement

World Environment Day: बॉलीवुड स्टार्स ने दिया मैसेज, बनें 'क्लाइमेट वॉरियर'

हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने और अपनी तरफ से प्रकृति को साफ रखने का संदेश दे रहे हैं. सेलेब्स ने लोगों को क्लाइमेट वॉरियर बनकर उसकी रक्षा करने की अपील की है.

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

पूरे विश्व में 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने और अपनी तरफ से प्रकृति को साफ रखने का संदेश दे रहे हैं. सेलेब्स लोगों को क्लाइमेट वॉरियर बनकर उसकी रक्षा करने को कह रहे हैं. इस मुहि‍म में भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, राजकुमार राव से लेकर कई बड़े स्टार्स शामिल हैं.

Advertisement

भूमि पेडनेकर ने एक वीड‍ियो साझा किया है, जिसमें अक्षय कुमार, राजकुमार राव, मनीष पॉल, शंकर महादेवन, तापसी पन्नू, अदनान सामी, सिंगर शान आदि ने मिलकर लोगों को पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया है. उन्होंने एक स्वर में कहा कि खुद भी जीएं और धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतु या कहें बायोडाइवर्स‍िटी को भी जीने दें.

अर्जुन ने ऐसे की क्लाइमेट वॉरियर बनने की शुरुआत

अर्जुन कपूर ने भी एक वीड‍ियो पोस्ट कर भूमि के इस मुहि‍म में साथ दिया है. एक्टर ने कहा कि हम इस पर्यावरण दिवस पर अपनी ओर से एक छोटी कोश‍िश कर इसे बचा सकते हैं. उन्होंने लोगों को प्लास्ट‍िक का इस्तेमाल बंद करने को कहा. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने भी अब प्लास्ट‍िक के बोतल के बजाय मेटल के बोतल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. अर्जुन ने कहा- 'भले ही यह छोटी सी चीज हो लेकिन मेरे लिए यह एक बड़ी शुरूआत है.'

Advertisement

दीया मिर्जा ने भी वीड‍ियो साझा कर कहा कि उम्मीद है लोगों को प्रकृति की अहमियत का एहसास हो. हमारी जिंदगी इसी के जर‍िए है. प्रकृति के प्रति जागरुक होने और इसकी सफाई में हाथ बंटाकर हम भी क्लाइमेट वॉरियर बन सकते हैं.

दीप‍िका पादुकोण ने शेयर किया कान्स का थ्रोबैक वीड‍ियो, बाथरोब पहन कर रहीं डांस

अनुष्का शर्मा ने भी वीड‍ियो पोस्ट कर कहा कि उम्मीद है इंसान प्रकृति के साथ भी वैसा ही प्यार और सम्मान वाला व्यवहार करे जैसा कि अपनी प्रजाति के साथ करती है. लोगों को यह समझना होगा कि इंसान की तरह वे भी प्रकृति का अहम हिस्सा हैं.

साड़ियों की शौकीन रही हैं रामायण की 'सीता', बचपन में साड़ी पहनकर यूं दिया था पोज

उनके अलावा अनन्या पांडे, करण जौहर, अक्षय कुमार ने भी अपने वीड‍ियोज साझा कर लोगों तक यही मैसेज पंहुचाने की कोश‍िश की है. सभी सेलेब्स ने जनता से क्लाइमेट वॉरियर बनकर उनकी सुरक्षा करने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement