Advertisement

पेरिस हमले की दुनिया भर में निंदा

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों की दुनिया भर में निंदा हुई है. तमाम विश्व नेताओं ने फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाई है. आतंकी संगठन ISIS ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.

पेरिस में आतंकी हमले की निंदा पेरिस में आतंकी हमले की निंदा
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों की दुनिया भर में निंदा हुई है. तमाम विश्व नेताओं ने फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाई है. आतंकी संगठन ISIS ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.

अंतरराष्ट्रीय जगत ने इस हमले की निंदा की है और फ्रांस को हर तरफ़ से सहायता की पेशकश की गई है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया है, 'पेरिस में आज हुई घटना से मैं स्तब्ध हूं. हम लोग पूरी तरह से फ्रांस के लोगों के साथ हैं. हमसे जो भी मदद हो सकेगी, हम करेंगे.'

Advertisement


वहीं अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. ओबामा ने कहा कि ये मानवता पर हमला है और अमरीका पूरी तरह से फ्रांस के साथ खड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, 'पेरिस से आ रही खबर दर्दनाक और दुखद है. मारे गए लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. इस घड़ी में हम पेरिस के लोगों के साथ हैं.'

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पेरिस में आतंकी हमलों की निंदा की है. राष्ट्रपति ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत फ्रांस के लोगों के साथ खड़ा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement