Advertisement

मरे को हरा जोकोविक ने पहली बार जीता फ्रेंच ओपन, करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाले आठवें खिलाड़ी

जोकोविक ने मरे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया. 29 साल के जोकोविक का ये लगातार छठा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का फाइनल था. इस जीत के साथ ही उन्होंने 12 मेजर खिताबों में पहली रोलां गैरो ट्राफी शामिल कर ली है.

जीत के बाद ट्रॉफी के साथ नोवाक जोकोविक जीत के बाद ट्रॉफी के साथ नोवाक जोकोविक
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने रविवार को ब्रिटेन के दूसरे वरीय एंडी मरे को फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराकर पहली बार ये खिताब जीत लिया. इस जीत के साथ ही जोकोविक ने करियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर लिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए.

चार सेट तक चले इस मुकाबले में जोकोविक ने मरे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया. 29 साल के जोकोविक का ये लगातार छठा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का फाइनल था. इस जीत के साथ ही उन्होंने 12 मेजर खिताबों में पहली बार लाल बजरी पर खिताब हासिल कर लिया.

Advertisement

जोकोविक ने 2012 के बाद से चौथी बार यहां फाइनल में जगह बनाई थी. जोकोविच को 2012, 2014 और 2015 में हार का सामना करना पड़ा था. सर्बिया के जोकोविक अब तक अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, तीन विंबलडन और दो अमेरिकी ओपन खिताब हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement