Advertisement

योग दिवस को लेकर दुनियाभर में गहमागहमी तेज, सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क रवाना

जैसे-जैसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नजदीक आता जा रहा है, त्यों-त्यों दुनियाभर में इसे लेकर गहमागहमी काफी तेज होती जा रही है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बुरी खबर जरूर आई है, पर बाकी देशों में योग को लेकर उत्साह चरम पर पहुंचता जा रहा है.

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो) सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

जैसे-जैसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नजदीक आता जा रहा है, त्यों-त्यों दुनियाभर में इसे लेकर गहमागहमी काफी तेज होती जा रही है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बुरी खबर जरूर आई है, पर बाकी देशों में योग को लेकर उत्साह चरम पर पहुंचता जा रहा है.

पाकिस्तान में आर्ट ऑफ लि‍विंग के प्रोग्राम रद्द
उग्रवादियों से मिल रही धमकियों के बाद पाकिस्तान में योग दिवस पर 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा गया. आतंकवादियों से धमकी मिलने के बाद पाकिस्तान की अथॉरिटी को 'आर्ट ऑफ लिविंग' के वॉलेंटियर्स को कार्यक्रम रद्द करने के लिए कहना पड़ा.

Advertisement

सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में मनाएंगी योग दिवस
योग दिवस के मद्देनजर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क रवाना हो गई हैं. वे न्यूयॉर्क में ही योग दिवस के कार्यक्रम में श‍िरकत करने वाली हैं.

शारीरिक अभ्यास का महत्व उजागर हुआ: WHO
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले इस प्राचीन भारतीय पद्धति का समर्थन करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि उससे शारीरिक अभ्यास की जरूरत का महत्व सामने आया है.

WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने एक बयान में कहा, ‘यह दिवस शारीरिक अभ्यास को बिल्कुल सही नजरिए में सामने लाएगा, खासकर आज की दुनिया में जब सुस्त जीवनशैली बीमारियों की वजह बनती जा रही है.’ उन्होंने कहा कि योग पूरे जीवन चक्र में, बचपन से लेकर स्वस्थ बुढ़ापे तक स्वस्थ जीवनशैली के लिए पूरी तरह फिट बैठता है, जिसकी WHO वकालत करता रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘WHO हृदयरोग, मधुमेह और श्वसन बीमारियां जैसे गैर संक्रामक रोगों के विरुद्ध प्राथमिक एहतियाती उपायों में एक के रूप में शारीरिक अभ्यास की वकालत करता रहा है. ऐसे रोगों के रोगियों की संख्या बढ़ रही है.’ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘योग आज भी बिल्कुल प्रासंगिक है, क्योंकि यह शारीरिक अभ्यास और मानसिक दबावों का प्रबंधन का प्रभावी तरीका है. हम सौभाग्यशाली है कि ऐसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियां सदियों तक बची रहीं.'

मेलबर्न में योग पर होगा सम्मेलन
ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वागत किया है और रविवार को मेलबर्न में इस प्राचीन पद्धति के महत्व पर सम्मेलन की मेजबानी करने के अपने फैसले की घोषणा की.

मेलबर्न में ‘योग ऑस्ट्रेलिया’ भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर ‘शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए योग’ विषय पर आठवें वार्ष‍िक अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने बताया कि यह समारोह योग की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्यवर्धक पद्धति के रूप में स्वीकृति है. उन्होंने कहा, ‘यह समारोह योग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास की सफलता भी है.’ उच्चायुक्त ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव को 177 सदस्य राष्ट्रों ने पेश किया और उस पर मतदान नहीं करना पड़ा. यह बात 21वीं सदी की स्वास्थ्य चुनौतियों को देखते हुए योग के लाभों की सार्वभौमिक स्वीकृति का सबूत है.’

Advertisement

उच्चायोग के अनुसार, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबोट को योग पर एक पुस्तक भेंट की थी.

चीन भी योग दिवस पर पूरी तरह तैयार
योग दिवस पर चीन भी पूरी तरह तैयार है. चीन में कई ग्रुप इस मौके पर समारोह का आयोजन कर रहे हैं. प्रश‍िक्षित ट्रेनरों की मौजूदगी में लोगों को योग के बारे में बताया जाएगा और इसका योगाभ्यास कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement