Advertisement

वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स: सिंधु अगले दौर में, श्रीकांत बाहर

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 36 मिनट में जापान की सायाका साटो को 21-13, 21-12 से मात दी.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • दुबई,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सीधे गेम में जीत दर्ज कर दुबई में खेले जा रहे वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के अगले दौर में पहुंच गईं, जबकि किदांबी श्रीकांत लगातार दूसरी हार के बाद बाहर हो गए.

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 36 मिनट में वर्ल्ड नंबर-15 जापान की सायाका साटो को 21-13, 21-12 से मात दी. टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने चीन की हि बिंगजियाओ को हराया था. अब जापान की अकाने यामागुची से उन्हें अगला मुकाबला खेलना है.

Advertisement

श्रीकांत को चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन ने हराया. श्रीकांत को ग्रुप बी में अभी भी एक मैच खेलना है, लेकिन अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं नहीं बची हैं. श्रीकांत को शुरुआती मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन ने हराया था.

श्रीकांत अगले मैच में ऑल इंग्लैंड उपविजेता चीन के शि यूकी से खेलेंगे. यूकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और उसके बाद एक्सेलसेन को मात दी. श्रीकांत अगर उन्हें हरा भी देते हैं, तो अगले दौर में नहीं पहुंच सकेंगे. एक्सेलसेन और चोउ में से विजयी रहने वाला ही अगले दौर में पहुंचेगा, जबकि यूकी इसमें जगह बना चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement