Advertisement

WT20 INDvsWI: दूसरे सेमीफाइनल में आज दो पूर्व चैंपियनों की टक्कर

वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच महज सेमीफाइनल नहीं बल्कि वर्ल्ड टी20 के दो पूर्व चैंपियनों के बीच होने वाला महामुकाबला है.

2014 वर्ल्ड टी20 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी20 मुकाबले में भिड़ रही हैं दोनों टीमें 2014 वर्ल्ड टी20 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी20 मुकाबले में भिड़ रही हैं दोनों टीमें
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच महज सेमीफाइनल नहीं बल्कि वर्ल्ड टी20 के दो पूर्व चैंपियनों के बीच होने वाला महामुकाबला है. रोहित, शिखर, रैना, धोनी और विराट के साथ जहां कागजों पर भारतीय टीम बेहद मजबूत दिख रही है वहीं कैप्टन कूल वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते क्योंकि उसमें क्रिस गेल, सैमुअल्स और समी जैसे कई मैच विनर हैं.

Advertisement

युवराज की जगह कौन?
हालांकि टीम इंडिया की लाइन अप युवी के चोटिल होने से थोड़ी बिगड़ जरूर गई है क्योंकि वो मध्यक्रम में विराट के साथ लगातार अच्छी साझेदारी निभा रहे थे. बावजूद इसके फिलहाल टीम के पास युवी की जगह लेने के लिए कई ठोस विकल्प मौजूद हैं. लंबे अरसे बाद धोनी को अपनी प्लेइंग इलेवन बदलनी पड़ेगी और इसके लिए जहां मैनेजमेंट ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में शतक जड़ने वाले मनीष पांडेय को बुलाया है वहीं अजिंक्य रहाणे, पवन नेगी और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर बेंच पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

वानखेड़े में खेलने का दबाव
वर्ल्ड टी20 2007 की चैम्पियन भारतीय टीम और 2012 की विजेता वेस्टइंडीज के बीच वही टीम जीतेगी जो खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव झेल सकेगी. भारतीय टीम ने इसी मैदान पर पांच साल पहले दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था और टीम के कई प्लेयर्स का यह होम ग्राउंड भी है. तो दूसरी ओर इसी मैदान पर क्रिस गेल ने वर्ल्ड टी20 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक जमाया था जो भारतीय टीम के खिलाफ आज मनोवैज्ञानिक दबाव का भी काम करेगा. इस मैदान पर इन दोनों ने एक-एक मैच खेला है, जहां वेस्टइंडीज को जीत मिली वहीं भारत को पराजय का सामना करना पड़ा.

Advertisement

सेमीफाइनल तक का सफर
दोनों टीमें सुपर 10 राउंड में एक एक मुकाबला हार चुकी हैं. वैसे टीम इंडिया अपना सभी लीग मैच जीतने वाली कीवी टीम से हारी तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम नई नवेली अफगानिस्तान से. वेस्टइंडीज इस मुकाबले को हारने के बावजूद अपने ग्रुप में टॉप पर रही तो टीम इंडिया अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर. वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंच चुकी इंग्लैंड के साथ ही 2014 की चैंपियन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची है तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हार के बाद चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हरा कर यहां पहुंची है. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को महज एक रन से जीत मिली.

टी20 में बराबरी का मुकाबला
इन दोनों टीमों के बीच अब तक केवल चार टी20 मैच खेले गए हैं. दो मैच वेस्टइंडीज ने तो इतने ही मैच भारत ने जीते हैं. हालांकि आज ये दोनों टीमें दो साल बाद आपस में भिड़ेंगी. 2014 वर्ल्ड टी20 में दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम मुकाबले को भारत ने रोहित शर्मा के 62 और विराट कोहली के 54 रनों की बदौलत जीत लिया था. क्रिस गेल ने तब 33 गेंदों पर 34 रन बनाए थे. कोहली इस टूर्नामेंट में भी भारत के ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज के लिए गेल के साथ ही फ्लेचर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

Advertisement

गेंदबाजी की बात करें तो रसेल ने सात तो ब्रैवो और बद्री ने छह छह विकेट लिए हैं. जबकि भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या (5) हैं तो जडेजा, अश्विन और नेहरा ने चार मैचों में इतने ही विकेट लिए हैं.

कुल मिलाकर अब तक बराबरी का दिख रहा यह मुकाबला रोमांचक होगा और दर्शकों को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement