Advertisement

जानें दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के बारे में...

चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज खुलने को तैयार है. साउथ-वेस्ट चीन के पहाड़ों में नदी के ऊपर बनाए जा रहे इस ब्रिज का नाम बीपांजियांग है.

The Beipanjiang Bridge The Beipanjiang Bridge

चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज खुलने को तैयार है. साउथ-वेस्ट चीन के पहाड़ों में नदी के ऊपर बनाए जा रहे इस ब्रिज का नाम बीपांजियांग है. दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझू प्रांत में घाटी से 570 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पुल के मुख्य हिस्से को जोडने का काम शनिवार को पूरा हो चुका है.

कितना लंबा है ब्रिज:
1,341 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था. 200 मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर ऊंचाई वाला बीपांजियांग पुल विश्व का सबसे ऊंचा पुल है.

Advertisement

ब्रिज को बनाने का खर्च:
बेजपानजियांग घाटी में स्थित यह पुल पूर्वी झेझियांग प्रांत के हांगझू शहर के राजमार्ग और गुइझू के रुली शहर को जोड़ता है. इस पुल को बनाने में तकरीबन 10 अरब रुपये की लागत आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement