Advertisement

लॉन्च हुई 2 TB की पेन ड्राइव, रख सकेंगे 2 हजार फिल्में एक साथ

क्या आपको पता है, दुनिया का सबसे ज्यादा स्टोरेज कैपिसिटी वाला USB ड्राइव लॉन्च हो चुका है. पढ़िए और जानिए इसकी बाकि खूबियां.

kingston kingston
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

CES 2017 में Kingston ने अपना डाटा ट्रैवलर अल्टीमेट जी टी फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया. कंपनी ने इसे 2 TB (2000 GB) के स्टोरेज के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाला USB Flash Drive बताया है. 1 GB साइज के करीब 2 हजार मूवी के फाइल इसमें रखे जा सकते हैं.

इसके साथ 1 TB का भी फ्लैश ड्राइव कंपनी ने लॉन्च किया है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. फ्लैश ड्राइव USB 3.1 Gen 1 कॉम्पैटिबल है. साथ ही कंपनी का दावा है की इसका Read/Write प्रोसेस में भी शानदार प्रदर्शन है.

Advertisement

इस पेन ड्राइव से ज्यादा डाटा एक साथ मूव करना आसान हो जाएगा. इसकी एक खास बात ये भी है की इसे जिंक-अलॉय मेटल बॉडी से बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement