Advertisement

गिनीज बुक में दर्ज होने की रेस में 10 मंजिला ऊंचा क्रिकेट बैट

क्रिकेट वर्ल्ड कप में शामिल यूएई की टीम के नाम भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं दर्ज है लेकिन अब क्रिकेट की वजह से ही उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज होने जा रहा है.

Largest Cricket Bat, Guinness Book Of World Records Largest Cricket Bat, Guinness Book Of World Records
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

क्रिकेट वर्ल्ड कप में शामिल यूएई की टीम के नाम भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं दर्ज है लेकिन अब क्रिकेट की वजह से ही उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज होने जा रहा है.

यूएई क्रिकेट टीम के स्पॉन्सर ओएसएन नेटवर्क ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एक ऐसा बल्ला तैयार किया है जो दस मंजिला इमारत के बराबर है. यह बैट 32 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा है और इसका वजन है 950 किलोग्राम. ‘सबसे बड़े बल्ले’ के तौर पर यह अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की दौड़ में है हालांकि आधिकारिक रूप से गिनीज बुक में इसे दर्ज करने के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

Advertisement

इस बल्ले को चार साल में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को बढ़ावा देने और उसका जश्न मनाने के लिए तैयार किया गया है. सोमवार को इसे दुबई आईसीसी अकादमी में प्रदर्शित किया गया.

सामान्य से लगभग 32 गुना लंबा यह बल्ला तैयार करने वाले ओएसएन टीवी नेटवर्क के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हा‍मि‍द मलिक ने कहा, ‘हम ऐसा कुछ करना चाहते थे जिसमें हम संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेट प्रशंसकों को शामिल कर सकें और उन्हें यहां बुलाकर यूएई टीम के लिये कुछ कहने का मौका दे सकें. इसलिए हमने यह काम किया. इसका उद्देश्य क्रिकेट के प्रति हमारा जुनून दिखाना है.’

नेटवर्क ने कहा, ‘हम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 की शुरुआत गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने के प्रयास के साथ कर रहे हैं.’

यह बैट मार्च के आखिर तक दुबई में आईसीसी अकादमी में प्रदर्शित किया जाएगा. वर्ल्ड कप 14 फरवरी से शुरू होगा. इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement