Advertisement

राम भक्त हनुमान को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें पूजन

राम भक्त हनुमान और शि‍व के एकादश रुद्रावतारों में से एक हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कैसे पूजन करें, जानिये...

हनुमान जी हनुमान जी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

राम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो विध‍ि अनुसार उनकी पूजा और अर्चना जरूरी है. हनुमान जी की पूजा में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आप भी जानें...

मंगलवार को ऐसे करेंगे पूजा, तो मिलेगी हनुमान जी की कृपा

साफ वस्त्र में ही करें पूजन
हनुमान जी की पूजा से पहले नहा कर साफ कपड़े धारण करें. अगर आप राम भक्त को चोला चढ़ा रहे हैं तो यह बात और भी जरूरी हो जाती है.

Advertisement

मंगलवार व्रत कथा के पाठ से पूरी होगी मनोकामना

सही क्रम में करें पूजन
शि‍ख से नख तक संहार क्रम होता है और नख से श‍िख तक सृष्ट‍ि क्रम. अगर आप शि‍ख से नख तक यानी कि संहार क्रम में हनुमान जी की पूजा करेंगे तो वो उग्र हो जाएंगे. इसलिए अगर कोई विशेष कामना है तो पहले संहार क्रम से पूजन करने के बाद सृष्ट‍ि क्रम से पूजन कर चोला चढ़ाया जा सकता है.

ये हैं हनुमानजी के 15 अनूठे मंदिर...

हनुमान चालिसा से पूरे होंगे काम
रोजाना या खासतौर से मंगलवार को हनुमान चालिसा पढ़ने से मनोकामनाएं और अधूरे काम पूर्ण होते हैं. आप सुंदर कांड का भी पाठ कर सकते हैं. इसमें वक्त जरूर लगता है, पर इसमें हनुमान जी के बहुत से मंत्र होते हैं, जिनके उच्चारण से जीवन में सुख-शांति आती है.

Advertisement

श्रीहनुमानलला की आरती

पूर्ण आस्था है तो हनुमान जी करेंगे कृपा
शास्त्रों में लिखा है कि हनुमान जी का नाम जपते रहने से सिद्ध‍ि मिलती है. धैर्य, श्रद्धा और हनुमान जी में विश्वास है तो आप पर निश्च‍ित रूप से हनुमान जी की कृपा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement