Advertisement

चंडीगढ़ में लंका Uva लीग मैच के तौर पर स्ट्रीमिंग की जांच में जुटा BCCI

चंडीगढ़ में खेले गए एक टी20 मैच की ऐसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की गई जैसे यह मैच श्रीलंका में खेला गया हो और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू), पंजाब पुलिस और श्रीलंका क्रिकेट संघ इसकी जांच में जुटा हुआ है.

BCCI headquarters in Mumbai (PTI) BCCI headquarters in Mumbai (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

चंडीगढ़ में खेले गए एक टी20 मैच की ऐसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की गई जैसे यह मैच श्रीलंका में खेला गया हो और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू), पंजाब पुलिस और श्रीलंका क्रिकेट संघ इसकी जांच में जुटा हुआ है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की शुक्रवार को रिपोर्ट के अनुसार यह मैच 29 जून को खेला गया था जो चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में हुआ था, लेकिन इसे श्रीलंका के बादुला शहर में ‘यूवा टी20 लीग’ मैच के तौर पर स्ट्रीम किया गया. बादुला शहर यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ (Uva Province Cricket Association) का घरेलू मैदान है.

Advertisement

... कहीं इसमें सट्टेबाजी गिरोह तो शामिल नहीं ?

पंजाब पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए इसकी जांच चल रही है कि कहीं इसमें सट्टेबाजी गिरोह तो शामिल नहीं था और बीसीसीआई भी इसमें शामिल होने वाली की जानकारी हासिल करने के लिए इस पर नजर लगाए है. बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख अजीत सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘हमारी जांच प्रक्रिया जारी है. जब हम इसमें शामिल लोगों के बारे में जान जाएंगे, हम अपना डाटाबेस अपडेट कर देंगे. हम जानना चाहेंगे कि कौन इसमें शामिल थे. हालांकि केवल पुलिस ही इस पर कार्रवाई कर सकती है. बीसीसीआई एजेंसी के तौर पर यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता.’

COVID-19 महामारी: '16 टीमों का T20 वर्ल्ड कप कराना इस वजह से आसान नहीं'

उन्होंने कहा, ‘अगर यह बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त लीग होती या फिर इसमें खिलाड़ियों की भागीदारी होती तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते थे. अगर यह सट्टेबाजी के उद्देश्य से किया गया है तो यह अपराध है और यह पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, हम कुछ नहीं कर सकते.’

Advertisement

श्रीलंका में यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ के सहायक सचिव भागीरधन बालाचंद्रन ने कहा कि उनकी संस्था इतनी सक्रिय नहीं है और किसी ने काफी खोजबीन के बाद यह किया है. बालाचंद्रन ने बादुला से पीटीआई से कहा, ‘हमारे संघ ने ऐसे किसी टूर्नामेंट को मंजूरी नहीं दी और न ही इसे आयोजित किया. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और श्रीलंका क्रिकेट से चर्चा कर रहे हैं.’

ऑनलाइन शिकायत- दो लोगों की गिरफ्तारी

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि जांच चल रही है. उपाधीक्षक केपी सिंह ने कहा कि उन्हें इस मैच के बारे में ऑनलाइन शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा कि गुरुवार रात को दो व्यक्तियों पंकज जैन और राजू को गिरफ्तार भी किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement