Advertisement

सलमान खान की भारत के लिए पाकिस्तान सीमा पर लोकेशन की तलाश

पाकिस्तान सीमा पर भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी. इसके लिए भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर बॉर्डर पर सही लोकेशन की तलाश कर रहे हैं.

भारत के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं अली अब्बास भारत के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं अली अब्बास
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'भारत' का निर्माण शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कास्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है. ये सलमान की भव्य फिल्म है. इसमें भारत के 70 सालों का इतिहास होगा. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी है.

इसके लिए पाकिस्तान सीमा पर भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी. इसके लिए भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर बॉर्डर पर सही लोकेशन की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, अली अब्बास ने ट्विटर पर एक फोटो साझा की है. इसमें एक साइन बोर्ड नजर आ रहा है जिस पर लिखा है- 'इस्लामाबाद 322 किमी, लाहौर 24 किमी व भारत-पाकिस्तान सीमा 2 किमी.' उन्होंने फोटो के साथ यह भी लिखा कि "भारत, -शूटिंग लोकेशन की तलाश"

प्रियंका ने बताया सलमान संग कब शुरू करेंगी भारत की शूटिंग

अली अब्बास और सलमान की जोड़ी की यह तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में दे चुके हैं. अब भारत को अगले साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज करने की योजना है. प्रियंका चोपड़ा भारत के जरिए एक लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़ने की पुष्टि की थी.

सलमान ने ली चुटकी तो प्रियंका का जवाब- यूपी बरेली में पली हूं जनाब

Advertisement

पांच लुक में दिखेंगे सलमान खान

भारत फिल्म की कहानी में सलमान खान का किरदार ख़ास है. इस फिल्म में सलमान को 5 नए लुक देंगे. यह सभी अवतार फिल्म के लिए अहम सीन होंगे. फिल्म की शूटिंग जून महीने से शुरू कर दी जाएगी.

बता दें कि अली अब्बास की फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है. इसे अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड व भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बनाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement