Advertisement

विकेटकीपर साहा ने 1 टेस्ट में 10 कैच लपके, धोनी सहित कई पीछे छूटे

किसी टेस्ट में 10 कैच लपकने वाले साहा दुनिया के महज तीसरे और भारत के पहले विकेटकीपर हैं.

साहा साहा
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन साहा ने केपटाउन टेस्ट में अपने 10 कैच (पहली पारी में 5, दूसरी पारी में 5) पूरे किए. इसके साथ ही 33 साल के साहा ने विकेट के पीछे अपने कारनामे से इतिहास रच दिया.

Advertisement

किसी टेस्ट में 10 कैच लपकने वाले साहा दुनिया के महज तीसरे और भारत के पहले विकेटकीपर हैं. साहा से पहले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के बॉब टेलर ने 10-10 कैच पकड़े थे. गिली ने 2000 में न्यूजीलैंड और टेलर ने 1980 में भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था. वैसे एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच जैक रसेल और एबी डिविलियर्स ने लपके (11-11) हैं.

एक टेस्ट में सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर

1.जैक रसेल (इंग्लैंड) 11 शिकार, 11 कैच, 0 स्टंप, विरुद्ध द. अफ्रीका, 1995

2. एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका) 11 शिकार, 11 कैच, 0 स्टंप, विरुद्ध पाकिस्तान, 2013

3. बॉब टेलर (इंग्लैंड) 10 शिकार, 10 कैच, 0 स्टंप, विरुद्ध भारत, 1980

4. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) 10 शिकार, 10 कैच, 0 स्टंप, विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2000

5. ऋद्धिमान साहा (भारत)10 शिकार, 10 कैच, 0 स्टंप, विरुद्ध द. अफ्रीका, 2018

Advertisement

साहाः भारत की ओर से सर्वाधिक कैच करने वाले विकेटकीपर

साहा 10 कैच लपकने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और नयन मोंगिया के नाम था, जिन्होंने 8-8 कैच लपके थे. धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में और मोंगिया ने 1996 में द. अफ्रीका के खिलाफ डरबन और 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 8-8 कैच लपके थे.

साहाः भारत की ओर से सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर

भारत की ओर से एक टेस्ट में सर्वाधिक शिकार (कैच और स्टंप) करने वाले विकेटकीपर की बात करें, तो इसमें भी साहा नंबर-1 विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने 10 शिकार (सभी कैच) कर धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 9 शिकार (8 कैच और एक स्टंप) किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement