Advertisement

BCCI ने मैनचेस्टर में कराई ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी

ऋद्धिमान साहा को इस साल आईपीएल के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह खेल से दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन नहीं किया गया.

ऋद्धिमान साहा (BCCI) ऋद्धिमान साहा (BCCI)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में बीसीसीआई चिकित्सीय टीम की देखरेख में कराई गई.

बीसीसीआई ने साहा की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर लगाकर कहा, ‘ऋद्धिमान के तेजी से उबरने की कामना करते हैं. मैनचेस्टर में बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम की देखरेख में कंधे की सर्जरी कराई गई.’

ये भी पढ़ें- छोटी सी चोट और फिजियो की गलती से खतरे में पड़ा विकेटकीपर साहा का करियर

Advertisement

उन अटकलों के बाद साहा की सर्जरी कराई गई, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के सही नहीं होने से इस टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के कंधे में समस्या बढ़ गई थी.

उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था, लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या का खुलासा नहीं किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement