Advertisement

मोदी सरकार ने रद्द किया OCI कार्ड, तासीर ने जवाब में 'TIME' में लिखा ये लेख

पत्रकार आतिश अली तासीर के ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड को भारत सरकार ने रद्द कर दिया है. ब्रिटेन में जन्मे लेखक आतिश अली तासीर पर पिता के पाकिस्तानी मूल के होने की जानकारी छुपाने का आरोप है. बता दें कि तासीर ने TIME मैगजीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लेख लिखते हुए उन्हें 'डिवाइडर इन चीफ' कहा था. ओसीआई रद्द होने के बाद तासीर ने TIME के जरिए ही अपना पक्ष सामने रखा है.

Aatish taseer (Photo- India Today) Aatish taseer (Photo- India Today)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

  • ओसीआई रद्द होने पर पत्रकार आतिश अली तासीर का लेख
  • कहा- पत्रिका में जो मैंने लिखा उसके लिए दंडित किया गया

पत्रकार आतिश अली तासीर के ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड को भारत सरकार ने रद्द कर दिया है. ब्रिटेन में जन्मे लेखक आतिश अली तासीर पर पिता के पाकिस्तानी मूल के होने की जानकारी छुपाने का आरोप है. बता दें कि तासीर ने TIME मैगजीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लेख लिखते हुए उन्हें 'डिवाइडर इन चीफ' कहा था. ओसीआई रद्द होने के बाद तासीर ने TIME के जरिए ही अपना पक्ष सामने रखा है. जानिए क्या कहा उन्होंने.

Advertisement

भारत के गृह मंत्रालय का लेटर सितंबर 2019 में आया. मेरी मां ने उस लेटर का संदेश व्हाट्सएप से भेजा, जिसमें बताया गया था कि भारत सरकार मेरी ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) को रद्द कर रही है, क्योंकि भारत दोहरी राष्ट्रीयता को मान्यता नहीं देता और ओसीआई (भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए एक स्थायी वीजा) करीब-करीब दोहरी नागरिकता के आसपास का दर्जा है.

मेरे पास जवाब देने और इन पर दावा करने के लिए 21 दिन थे, लेकिन जब मुझे लेटर मिला तो वो 20वां दिन था. अगर मैं जवाब नहीं देता तो यह मान लिया जाता कि मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है और फिर मेरा ओसीआई रद्द कर दिया जाएगा. लेकिन लेटर मिलने के बाद मैंने उनके दावे पर तुरंत ईमेल से जवाब दिया, जो न्यूयॉक के भारतीय राजदूत के पास पहुंचा. इसके बाद इसकी हार्ड कॉपी गृह मंत्रालय को सौंपी गई. 7 नवंबर को द प्रिंट ने बताया कि मेरे दावे पर समीक्षा की जा रही है. अब सरकार ने ट्विटर के जरिए घोषणा की कि मेरी ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया को रद्द कर दिया है, जो मैंने पहली बार सुना.

Advertisement

'मुझे कांग्रेस का पीआर प्रबंधक बताया गया'

जब मई 2019 में भारत में लोकसभा चुनाव चरम पर था, तभी मैंने TIME के लिए लेख लिखा था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आलोचनात्मक था. टाइम पत्रिका ने पीएम नरेंद्र मोदी को "India's Divider in Chief" यानी की 'भारत का प्रमुख विभाजनकारी' बताया. मोदी की इस छवि से उनके समर्थकों में खासा रोष दिखा.

इसके बाद हफ्ते भर में लोगों ने मेरे बारे में विकिपीडिया पर गलत जानकारी डाल दी और मुझ पर कांग्रेस पार्टी के लिए बतौर पीआर प्रबंधक काम करने का आरोप लगाया गया. सोशल मीडिया पर लोग मेरे पीछे पड़े रहे, कई लोग मारने की धमकियां दे रहे थे और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पैबंद के रूप में मेरा मीम बनाकर फैलाया जा रहा था. अचानक से मुझे पश्चिमी एजेंट के रूप में भी चित्रित किया गया.

मैं पाश्चात्य रंग में रंगा हूं, मैं अग्रेजी बोलने वाला हूं, मैं उच्च वर्ग का हिस्सा हूं, लेकिन इसके अलावा भी मुझ पर हमले के लिए एक और वजह थी जो मुझे संवेदनशील बना दिया. मेरे पिता का जन्म ब्रिटिश भारत में एक ब्रिटिश माता-पिता से हुआ था. बाद में देश विभाजित होने के बाद वे पाकिस्तानी हो गए.

टाइम स्टोरी पाकिस्तानी ने लिखी है: पात्रा

Advertisement

टाइम पत्रिका में मेरे लेख प्रकाशित होने के 24 घंटे के अंदर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने हमला बोला. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पात्रा ने कहा कि टाइम स्टोरी एक पाकिस्तानी ने लिखी है और पाकिस्तान से कुछ भी बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती है. यह खतरनाक और गलत बयान था. पात्रा ने कहा था लेखक पाकिस्तान के एक राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखता है, जो विश्वसनीयता के लिए पर्याप्त है. मैं बाहर जन्मा और जब तक मैं 21 साल का नहीं हुआ, तब तक मैं पिता के संपर्क में नहीं था.

2 साल की उम्र से भारत में रहा

मैं ब्रिटिश शासन में पैदा हुआ और मेरे पास ब्रिटेन की नागरिकता है. मैं 2 साल की उम्र से अपनी मां के साथ भारत में रहा और वहीं बड़ा हुआ. मेरी भारतीय मां जो एक जानी-मानी पत्रकार हैं. उन्होंने मुझे दिल्ली में पाला और वो मेरे लिए एकमात्र कानूनी अभिभावक रहीं. मैं जीवन के ज्यादातर समय में अभिभावक के रूप में अपनी मां को ही जानता था. यही कारण है कि मैं मुझे हमेशा भारत में भारतीय के रूप में देखा गया और यही वजह थी कि मुझे ओसीआई दिया गया था.

मेरे माता-पिता के भावुक संबंध की कहानी मेरी पहली किताब 'स्ट्रेंजर टू हिस्ट्री' का भी विषय भी रहा, जिसे 2009 में प्रकाशित किया गया था और भारत में इसकी व्यापक स्तर पर समीक्षा की गई थी. मैं उस समय भारत में ही रह रहा था. उस समय से लेकर सितंबर तक कभी भी सरकार ने पूछताछ नहीं की और न कोई चुनौती दी गई थी.

Advertisement

मैंने गुस्से और प्रतिशोध की अपेक्षा तो की थी, लेकिन गंभीरता से नहीं. हालांकि, सरकार ने शुरू में इस कार्रवाई के पीछे के कारण को प्रकट नहीं किया था. अब जाकर मेरे ओसीआई को रद्द करने के अपने कारणों को बताया कि मैंने इस तथ्य को छुपाया कि मेरे पिता पाकिस्तानी मूल के थे, लेकिन ये समझना मुश्किल नहीं है कि जो टाइम पत्रिका में मैंने लिखा उसके लिए मुझे दंडित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement