Advertisement

चेतन भगत का ट्वीट: कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहा हूं, और फिर...!

@chintit234 ने लिखा- आपकी अगली किताब के लिए सलाह दे रहा हूं- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती. @smitashetty ने लिखा- अरे नहीं, ये स्वीकार्य नहीं है. @classybis राहुल गांधी के साथ बेहतर भारत बनाएंगे. अप्रैल फूल ! @Chandrayeech1 ने लिखा कि आपके लिखे से प्यार करती हूं... राजनीतिक चीजों में रुचि नहीं है...

शशि थरूर के साथ चेतन भगत (फाइल) शशि थरूर के साथ चेतन भगत (फाइल)
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

मशहूर लेखक चेतन भगत का एक ट्वीट रविवार को चर्चा में आ गया. असल में उन्होंने ट्वीट में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं. चेतन ने लिखा- 'अब और नहीं सह सकता. देश को ठीक करने की जरूरत है. कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहा हूं. कर्नाटक कैंपेन में समर्थन करूंगा. राहुल गांधी के साथ बेहतर भारत बनाऊंगा. इस बड़े कदम के लिए आपके शुभकामनाओं की जरूरत है. डिटेल्स यहां है...'

Advertisement

असल में चेतन भगत ने डिटेल्स के लिए जो लिंक दिया वह वीकिपीडिया का था जिसमें यह बताया गया था कि आज अप्रैल फूल डे है. जाहिर है चेतन भगत ने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात मजाक के लिए कही थी. लेकिन कई लोगों ने लिंक नहीं देखा और अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.

चेतन भगत को नहीं पसंद आई हाफ गर्लफ्रेंड

@chintit234 ने लिखा- आपकी अगली किताब के लिए सलाह दे रहा हूं- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती. @smitashetty ने लिखा- अरे नहीं, ये स्वीकार्य नहीं है. @classybis राहुल गांधी के साथ बेहतर भारत बनाएंगे. अप्रैल फूल ! @Chandrayeech1 ने लिखा कि आपके लिखे से प्यार करती हूं... राजनीतिक चीजों में रुचि नहीं है...

वहीं, कई लोगों ने चेतन भगत के ट्वीट को पसंद भी किया और इसे सबसे बेहतर अप्रैल फूल बताया.@Pushpen16816970 ने लिखा कि गलत टीम ज्वाइन मत कीजिए. @katsboyfrnd ने लिखा कि मैंने पहले आपका लिखा पढ़ा है, आपसे ये उम्मीद नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement