Advertisement

आईसीसी को हमें अधिक मौके देने चाहिए: स्टेनिकजई

सुपर 10 में पहुंच कर आत्मविश्वास से भरे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अस्गर स्तानिकजई ने कहा कि उनकी टीम को पता है कि बड़ी टीमों को कैसे हराया जाए लेकिन आईसीसी को उन्हें पर्याप्त मौके देने चाहिए.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अस्गर स्तानिकजई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अस्गर स्तानिकजई
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

सुपर 10 में पहुंच कर आत्मविश्वास से भरे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अस्गर स्तानिकजई ने कहा कि उनकी टीम को पता है कि बड़ी टीमों को कैसे हराया जाए लेकिन आईसीसी को उन्हें पर्याप्त मौके देने चाहिए.

अस्गर स्तानिकजई ने कहा, ‘आप अफगानिस्तान और अन्य एसोसिएट टीमों के बीच तुलना कर सकते हो. कई एसोसिएट टीमें 30 से 40 साल से खेल रही हैं. वे वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों में हिस्सा ले रही हैं. अगर आप हमारा इतिहास देखो तो हमने एलीट स्तर पर हाल में ही खेलना शुरू किया है. हमने काफी अच्छा किया है जो अन्य देश 30 से 40 साल में भी नहीं कर पाए.’

Advertisement

पिछले साल एकदिवसीय मैचों में 3-2 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2-0 की जीत के संदर्भ में अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘यह दर्शाता है कि एलीट स्तर पर खेलने के लिए हमारे पास कितनी प्रतिभा है. निश्चित तौर पर अनुभव के स्तर में इजाफे के लिए हमें पूर्ण सदस्यों के खिलाफ बड़े मैचों की जरूरत है. अगर हम एसोसिएट देशों के साथ ही खेलेंगे तो एक दूसरे से ही अनुभव मिलेगा. लेकिन अगर हम पूर्ण सदस्यों से खेलेंगे तो इससे हमें अधिक मदद मिलेगी.’

गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने जिंब्बावे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज 3-2 से जीती थी और एकदिवसीय सीरीज में पूर्ण सदस्य को हराने वाली पहली एसोसिएट टीम बना था. इसके बाद टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी 2-0 से जीती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement