Advertisement

युवराज सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ मैच ना खत्म कर पाने का अफसोस

मैं केवल गेंद पर ध्यान केंद्रित करके स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था और मैं ऐसा करने में सफल रहा. दुर्भाग्य से मैं मैच का समापन नहीं कर पाया. विराट शानदार फार्म में है और धोनी ने आकर मैच समाप्त किया.

युवराज सिंह युवराज सिंह
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

कोलकाता के ईडन गार्डन में 19 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड टी20 के मैच में 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले युवराज सिंह का कहना है कि उस मैच में वह सही चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे.

परिस्थितियों के अनुसार की बैटिंग
उन्होंने कहा कि मैंने ईडन गार्डन्स में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों के समर्थन से अभिभूत होने के बजाय उस समय की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की. युवराज ने वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान पर छह विकेट की जीत के संदर्भ में कहा, ‘मैं स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करना चाहता था, भले ही वह कितना बड़ा मौका हो. सही चीजों पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण था. मैं केवल गेंद पर ध्यान केंद्रित करके स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था और मैं ऐसा करने में सफल रहा. दुर्भाग्य से मैं मैच का समापन नहीं कर पाया. विराट शानदार फार्म में है और धोनी ने आकर मैच समाप्त किया.’

Advertisement

हमें जरूरत थी साझेदारी की
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा काम कुछ गेंदे खेलने के बाद अपने शॉट लगाने का था. पहला मैच (न्यूजीलैंड के खिलाफ) गंवाने के बाद हम थोड़ा दबाव में थे. उस मैच में हम जैसा चाहते थे वैसी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. यहां भी हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे जिससे हम दबाव में आ गए. हमें साझेदारी की जरूरत थी और विराट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी से दबाव हटा.’

अच्छी फॉर्म जारी रखने की उम्मीद
युवराज को खुशी है कि टीम ने फिर आत्मविश्वास हासिल कर लिया है जिसका फायदा बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि टीम ने जीत दर्ज की और आत्मविश्वास फिर से हासिल करना महत्वपूर्ण है. अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और उम्मीद है कि अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement