Advertisement

Xiaomi का क्रिसमस धमाका, कल से ये सारे प्रोडक्ट्स मिलेंगे सस्ते

Xiaomi ने क्रिसमस और न्यू ईयर के खास मौके पर No. 1 Mi Fan सेल की घोषणा की है. ये सेल 20 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. ये सेल आधिकारिक तौर पर 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 21 दिसंबर तक जारी रहेगा. ग्राहक इस सेल का फायदा शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट से उठा पाएंगे. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन, पावर बैंक और बाकी तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देगी. इसके अलावा ग्राहकों को 1 रुपये वाले सेल में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

Xiaomi Xiaomi
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

Xiaomi ने क्रिसमस और न्यू ईयर के खास मौके पर No. 1 Mi Fan सेल की घोषणा की है. ये सेल 20 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. ये सेल आधिकारिक तौर पर 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 21 दिसंबर तक जारी रहेगा. ग्राहक इस सेल का फायदा शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट से उठा पाएंगे. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन, पावर बैंक और बाकी तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देगी. इसके अलावा ग्राहकों को 1 रुपये वाले सेल में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

Advertisement

सबसे पहले शाओमी के 1 रुपये वाले सेल की बात करें तो ये सेल के दौरान हर दिन 2PM को आयोजित किया जाएगा. इसमें स्मार्टफोन, VR हेडसेट, राउटर और फिटनेस बैंड्स 1 रुपये में सेल होंगे. फिलहाल 1 रुपये वाले सेल में  Xiaomi Redmi 5A (2GB रैम, 16GB स्टोरेज, गोल्ड कलर वैरिएंट), Mi VR 2 Play डार्क ग्रे, Mi Router 3C White, Redmi Y1 Lite (2GB रैम, 16GB स्टोरेज, गोल्ड कलर वैरिएंट), Mi Wi-Fi Repeater 2 White और Mi Band– HRX एडिशन ब्लैक शामिल है.

Xiaomi के स्मार्टफोन्स की बात करें तो कंपनी का नया  Android One Mi A1 स्पेशल एडिशन RED बुधवार को पहली बार सेल में मौजूद रहेगा. ग्राहक अभी कंपनी के वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. सेल के दौरान Mi Mix 2 बुधवार को 35,999 रुपये की जगह 32,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यानी इसमें 3000 रुपये की छूट होगी.

Advertisement

इसी तरह Mi Max 2 4GB/32GB 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा कंपनी का बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 4 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. साथ ही Redmi 4 8,499 रुपये में सेल में मौजूद होगा. इन सबके अलावा ग्राहक पावर बैंक और कंपनी के एसेसीरीज में भी ऑफर का फायदा उठा पाएंगे. सारे ऑफर्स जानने के लिए ग्राहक कंपनी की वेबसाइट का रूख कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement