Advertisement

Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा MIUI 11 अपडेट, लिस्ट हुई लीक

Xiaomi अपने अगले स्मार्टफोन यूजर इंटरफेस MIUI 11 पर काम कर रही है और स्मार्टफोन की लिस्ट लीक हुई है जो इस अपडेट के लिए योग्य होंगे.

Mi 9 Mi 9
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

शाओमी स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. कंपनी MIUI के अगले वर्जन यानी MIUI 11 पर काम कर रही है और यह जल्द ही लॉन्च होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का अगला फ्लैगशिप Mi 9 में MIUI 11 दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन 20 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. ये MIUI 11 पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन होगा.

Advertisement

रिलीज से पहले कुछ शाओमी स्मार्टफोन्स के लिस्ट लीक हुए हैं जिनमें MIUI 11 का अपडेट दिया जाएगा. यह लिस्ट चीनी टेक ब्लॉग पर पोस्ट की गई है. गौरतलब है कि MIUI 11 गूगल के Android 9 Pie पर आधारित है और ये एंड्रॉयड वर्जन लेटेस्ट है. MIUI 10 की बात करें तो ये Android 8 पर चलता है.

अलग अलग रिपोर्ट्स हैं – कुछ में कहा गया है कि MI 9 के साथ ही MIUI 11 मिलेगा, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि MIUI 10 के साथ ही ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा और कुछ समय बाद इसमें अपडेट मिलेगा. ये लिस्ट है जिसमें MIUI 11 दिया जाएगा. हालांकि अब तक इसका टाइमफ्रेम नहीं आया है.

Xiaomi स्मार्टफोन्स की लिस्ट जो MIUI 11 अपडेट के लिए योग्य हैं.

Advertisement
--Xiaomi Mi 9, Mi 8

--Xiaomi Mi MIX 3

--Xiaomi Mi MIX 2S, Mi MIX 2

--Xiaomi Mi MIX 1

--Xiaomi Mi 6X, Mi 6

--Xiaomi Mi Note 2, Mi Note 3

--Xiaomi Mi 5X, Mi 5c, Mi 5s, Mi 5s Plus

--Xiaomi Mi Max 2, Mi Max, Mi Max 3

--Xiaomi Mi Play

--Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7

--Redmi S2

--Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro

--Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro

--Redmi 5, Redmi 5A, Redmi 5 Plus, Redmi Note 5A

--Redmi 4, Redmi 4A, Redmi 4X, Redmi Note 4, Redmi Note 4X

--Redmi 3S/3X

--Redmi Note 6, Redmi Note 6 Pro

हालांकि एक तथ्य ये भी है कि अब तक MIUI 11 के पब्लिक बीटा का भी कुछ पता नहीं है कि इसे कब जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसे MI 9 के बाद जारी किया जाएगा. MIUI 11 में कंपनी ने बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें डिजाइन और फीचर्स में भी बदलाव है. इसे फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिहाज से भी कस्टमाइज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement