Advertisement

वेलेंटाइन डे के लिए ये है Xiaomi की तैयारी, कल होगा खुलासा

वेलेंटाइन डे काफी नजदीक आते जा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर तमाम कंपनियों भी अपने नए डिवाइस डिजाइन कर रही हैं. इसी क्रम में Xiaomi भी अपने एक स्मार्टफोन का रोज गोल्ड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने ये जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

वेलेंटाइन डे काफी नजदीक आते जा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर तमाम कंपनियों भी अपने नए डिवाइस डिजाइन कर रही हैं. इसी क्रम में Xiaomi भी अपने एक स्मार्टफोन का रोज़ गोल्ड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने ये जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.

ये कयास लगाए जा रहें हैं कि कंपनी अपने Redmi 5A स्मार्टफोन का रोज़ गोल्ड वर्जन लॉन्च कर सकती है. इस नए कलर वैरिएंट को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट भी किया गया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डार्क ग्रे, शैंपेन गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था. हालांकि लॉन्च के समय कंपनी ने रोज गोल्ड कलर ऑप्शन को रोल आउट नहीं किया था.

Advertisement
ये नया रोज गोल्ड वैरिएंट स्मार्टफोन 1 फरवरी को फ्लिपकार्ट और शाओमी के आधिकारिक साइट पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा.

Redmi 5A स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड नूगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE दिया गया है. इसके अलावा इसमें दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 308 जीपीयू दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए Redmi 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 3,000 mAh की है जो नॉन रिमूवेबल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement