Advertisement

Xiaomi बना रहा है एप्पल के 3D टच जैसी तकनीक

एप्पल के बाद बायोमैट्रिक बनाने वाली कंपनी सिनेप्टिक और मोबाइल कंपनी सैमसंग ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ऐसी ही तकनीक ClearForce बनाने का ऐलान किया था. अब खबर आ रही है कि चीन की मशहूर कंपनी शाओमी भी एप्पल को मात देने के लिए 3D Touch स्मार्टफोन बनाने की तैयारी में है.

iPhone 6S के 3D टच के बाद दूसरी कंपनियां भी यह फीचर लाने की तैयारी में हैं iPhone 6S के 3D टच के बाद दूसरी कंपनियां भी यह फीचर लाने की तैयारी में हैं
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

एप्पल के बाद बायोमैट्रिक बनाने वाली कंपनी सिनेप्टिक और मोबाइल कंपनी सैमसंग ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ऐसी ही तकनीक ClearForce बनाने का ऐलान किया था. अब खबर आ रही है कि चीन की मशहूर कंपनी शाओमी भी एप्पल को मात देने के लिए 3D Touch स्मार्टफोन बनाने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड में जल्द आ सकता है 3D Touch 

चीनी टेक वेबसाइट लीक्सफ्लाइ के मुताबिक, शाओमी अपने अगले लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में एप्पल जैसा ही 3D टच फीचर दे सकती है.

हालांकि यह 3D Touch एप्पल जैसा ही होगा या फिर अलग तरीके का होगा, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. पर उम्मीद है कि अगले साल तक बाजार में एप्पल के अलावा 3D टच के दूसरे स्मार्टफोन भी बाजार में उपलब्ध होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement