Advertisement

Xiaomi के चार नए स्मार्ट TV मॉडल्स और नया Mi साउंडबार लॉन्च

Xiaomi ने आज बेंगलुरू में इवेंट के दौरान 4 नए स्मार्ट टीवी और एक मी साउंडरबार को लॉन्च किया है.

Mi TV 4X 65 Mi TV 4X 65
Munzir Ahmad
  • बेंगलुरू,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

Xiaomi ने आज भारत में 4 नए स्मार्ट TV लॉन्च किए हैं. इनमे 65-इंच का MI TV 4X फ्लैगशिप है. इसके अलावा Mi TV 4X 43 और 50 इंच के टीवी भी पेश किए गए हैं. MI TV 4A का 40-इंच का वर्जन भी लॉन्च किया गया है. साथ ही शाओमी ने मॉडर्न डिजाइन के साथ Mi साउंडबार को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है.  

Advertisement

कीमत:

Mi TV 4X 65 : 54,999 रुपये

Mi TV 4X 50 : 29,999 रुपये

Mi TV 4X 43 : 24,999 रुपये

Mi TV 4X 40 : 17,999 रुपये

बिक्री : 29 सितंबर से

Mi TV 4X 65 Inch स्पेक्स और फ़ीचर्ज़

Xiaomi Mi TV 4X 65 इंच स्मार्ट टीवी में 4K डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट दिया गया है. बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी अट्मोस का सपोर्ट दिया गया है. 20 W का स्पीकर भी इस टीवी के अंदर है.

इसमें भी दूसरे MI TV की तरह Patchwall दिया गया है जो ऐंड्रॉयड पर चलता है. इसमें Hotstar भी inbuilt है. ख़ास बात ये है कि इस बार आपको Netflix का भी सपोर्ट मिलेगा.

MI TV 4X में Quadcore Cortex A55 Proceesor दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ 5 का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

65 इंच टीवी में Amazon Prime Video का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी अब आपको किसी थर्ड पार्टी प्लेट्फॉर्म पर डिपेंड नहीं होना होगा.  

Patchwall 2.0 यूज़र इंटर्फ़ेज़ में भी किए गए हैं बदलाव

इसमें आपको किसी तरह के लॉग-इन की ज़रूरत नहीं होगी. टीवी ओपन करते ही आपको बिना किसी लॉगिन के हर तरह के ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा. Patchwall UI में लाइट मोड भी दिया गया है.

इस टीवी में Android 9.0 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें YouTube और Chromecast का सपोर्ट भी दिया गया है. यानी आपको अलग से Chromcast लगाने की ज़रूरत नहीं होगी. मोबाइल से सीधे टीवी पर ऐप्स के वीडियो देख सकते हैं.

Android TV Data Saver Feature:

Mi TV दुनिया का पहला टीवी होगा जिसमें Google का डेटासेवर दिया जाएगा. इसके तहत आप टीवी में भी डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement