
Xiaomi ने भारत में Smart Water Purifier लॉन्च किया है. डिजाइन के लिहाज से कम्पनी ने काफी अच्छा काम किया है. इसमें सिर्फ़ दो बटन दिए गए हैं और इसका साइज कॉम्पैक्ट है. कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीद सकेंगे.
इसमें 7 लीटर का टैंक दिया गया है. इसे FDA अप्रूव्ड मटेरियल से बनाया गया है. इसमें RO+UV दिया गया है. इसे आप मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें फ़ाइव स्टेज प्यूरिफिकेशन भी दिया गया गया है जिसे पेंटा प्यूरिफिकेशन कहा जाता है. रियल टाइम TDS लेवल मॉनिटरिंग का भी ऑप्शन मिलेगा.
इसमें तीन कार्टरेजेज दिए गए हैं है. इसमें PPC, RO और UV शामिल हैं. इनके ज़रिए 5-Stage प्यूरिफिकेशन होती है. रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम खास है. इसके तहत आप इस वॉटर प्यूरीफायर द्वारा किये गए वॉटर को चेक कर सकते हैं. इसमें कई सेन्सर लगे हैं. इस वॉटर प्यूरीफायर को आप Mi Home ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
इससे आपको फ़िल्टर की लाइफ़ के बारे में भी पता चलेगा. फ़िल्टर की लाइफ़ ख़त्म होने के बाद आप इसे ख़ुद से ख़रीदकर लगा सकते हैं. फ़िल्टर रेप्लेस्मेंट के लिए किसी टेक्नीशियन की ज़रूरत नहीं होगी. ऐप के ज़रिए रियलटाइम वॉटर की क्वालिटी चेक कर सकेंगे और कई तरह के स्टेट्स देख सकेंगे.
Xiaomi ने इन सब प्रोडक्ट्स के अलावा Mi Motion Activated Night Light 2 की भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 500 रुपये रखी गई है. इसके लिए क्राउडफंडिंग 18 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.