Advertisement

Xiaomi का एक और धमाका, Redmi 4 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Xiaomi ने एक नया स्मार्टफोन Redmi 4 लॉन्च किया है. इसकी कीमत तो कम है, लेकिन फीचर्स दमदार हैं.  आगे पढ़िए खुद समझ जाएंगे.

Redmi 4 Redmi 4
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

हाल ही में शाओमी ने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 2 और Mi Mix लॉन्च किया है. कंपनी ने चीन में एक इवेंट में एक बजट स्मार्टफोन Redmi 4 लॉन्च किया है. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन बेहतरीन हैं. यह मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है और इसके पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. आपको बता दें कि यह Redmi 3S का अगला वर्जन है.

Advertisement

देखने में यह Redmi Note 4 की तरह ही दिखता है. इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 1.4GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. स्टोरेज के लिए इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसका दूसरा वैरिएंट भी है जिसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस का सपोर्ट है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बने कंपनी MIUI पर चलता है और इसमें 4,100mAh की बैटरी लगी है. कनेक्टिविटी और एचडी कॉलिंग के लिए इसमें VoLTE और 4G LTE दिया गया है.

Redmi 4 के 2GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 699 युआन (लगभग 6,905 रुपये) है, जबकि स्नैपड्रैगन 625 और 3GB रैम वाला वैरिएंट 899 युआन (लगभग 8,888 रुपये) में मिलेगा. फिलहाल ये दोनों चीन के लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement