Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन

चीन की कंपनी Xiaomi ने एक नए 4G स्मार्टफोन Redmi 2 की घोषणा की है. यह फोन न सिर्फ सस्ता है बल्कि‍ बढ़िया प्रोसेसर से लैस भी है. एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) पर चलने वाले इस फोन में 4.7 इंच का स्क्रीन लगा हुआ है.

शि‍योमी का नया 4जी फोन रेडमी 2 शि‍योमी का नया 4जी फोन रेडमी 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

चीन की कंपनी Xiaomi ने एक नए 4G स्मार्टफोन Redmi 2 की घोषणा की है. यह फोन न सिर्फ सस्ता है बल्कि‍ बढ़िया प्रोसेसर से लैस भी है.

चीन में 9 फरवरी से इस फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी, लेकिन भारत में इसकी बिक्री को लेकर अभी कोई सूचना नहीं दी गई है. चीन में इसकी कीमत 699 युआन है, जो भारत में 7,120 रुपये के बराबर है.

Advertisement

Xiaomi Redmi 2 की खास बातें
* डिस्प्ले- 4.7 इंच (720p)
* प्रोसेसर- 1.2 Ghz क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 64 बिट प्रोसेसर
* रैम- 1GB
* मेमोरी- 8 GB इंटरनल
* एंड्रॉयड- 4.4 (किटकैट)
* कैमरा- 8MP रीयर, LED फ्लैश, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग, 2MP फ्रंट
* अन्य फीचर्स- 4G LTE, जीपीएस
* बैटरी- 2200 mAh
* कीमत- 699 युआन (7,120 रुपये)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement