Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Mi 5, 32GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये

चीनी टेक दिग्गज शाओमी ने चीन में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 लॉन्च करने के बाद अब भारत की तरफ रूख किया है. आइए जानते हैं यह भारत में यह कैसे बिगाड़ेगा दूसरे स्मार्टफोन का खेल.

Mi 5 Mi 5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

पिछले महीने चीन में लॉन्च होने के बाद अब किलर स्पेसिफिकेशन वाला शाओमी का फ्लैगशिप अब भारत पहुंच गया है. इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. भारत में यह सिर्फ सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 6 अप्रैल से कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर फ्लैश सेल के जरिए होगी.

भारत में इसके 64GB और 128GB वैरिएंट नहीं आएंगे. यानी आपको सिर्फ 32GB से ही संतोष करना होगा. इसका डिजाइन Mi Note से इंस्पायर और उससे पतला है. कंपनी ने इसमें 3D ग्लास यूज किया गया है. कंपनी के मुताबिक यह iPhone 6S से 14g हल्का है यह फोन और इसका वजन 129g है. 

Advertisement

499 रुपये में इसके डैमेज प्रोटेक्शन क लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से Mi Protect स्कीम ली जा सकती है.

प्रोसेसर और रैम
इस फोन में कंपनी ने हाई एंड स्पेसिफिकेशन दिए हैं जिनमें 3GB LPDD4 RAM और क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 शामिल हैं.

iPhone 6S से किया गया है कंपेयर
कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के दौरान काफी बड़े बड़े दावे किए हैं. साथ ही इसे iPhone 6S से भी कंपेयर किया गया है. वहीं इसे iPhone 6S से 14 ग्राम हल्का भी बताया गया है.

एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बना है इसका ओएस
मार्शमैलो बेस्ड कस्टम ओएस पर चलने वाले इस फोन के कैमरे को कंपनी ने दूसरे फ्लैगशिप डिवाइस के साथ भी कंपेयर किया है. यह शाओमी का पहला डिवाइस है जिसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही एक फिजिकल बटन भी दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए भी है खास
5.5 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस 16 मेगापिक्सल रियर और 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है और इसमें USB Type C पोर्ट लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement