Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किया MIUI12, इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा अपडेट, ये हैं फीचर्स

MIUI 12 ग्लोबल लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने लिस्ट जारी कर दी है और कहा है कि अपडेट कई राउंड में मिलेगा. खास फीचर्स के बारे में यहां जानें.

MIUI 12 MIUI 12
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने नए वर्जन का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 12 पेश कर दिया है. चीन में सबसे पहले इसे Mi 10 Youth एडिशन के साथ पेश किया गया था. अब इसे ग्लोबल लॉन्च कर दिया गया है.

MIUI 12 का अपडेट कंपनी अलग-अलग राउंड में जारी करेगी. पहले राउंड में Mi 9, Mi 9T Pro, Redmi K20, Redmi K20 Pro में इसका अपडेट दिया जाएगा. इसकी शुरुआत जून से होगी.

Advertisement

MIUI 12 के खास फीचर्स क्या हैं

MIUI 12 में विजुअल चेंज तो हुए ही हैं, बल्कि कई नए फीचर्स भी एड किए गए हैं.

--- MIUI 12 के साथ अब आपको नए आइकॉन, एनिमेशन और फॉन्ट्स मिलेंगे. मॉडर्न टेक्स्ट और नए एनिमेशन्स की वजह से ये फ्रेश लगता है.

--- MIUI 12 के साथ अब नया कंट्रोल सेंटर दिया गया है. ये iOS के नए वर्जन से इंस्पायर्ड लगता है. यानी अब क्विक सेटिंग्स को इससे रिप्लेस किया जा रहा है.

--- कंपनी ने इस अपडेट में कुछ नए लाइव वॉलपेपर्स भी दिए हैं, जिन्हें सुपर वॉलपेपर कहा जा रहा है.

--- फ्लोटिंग विंडो का सपोर्ट है, जो एक तरह से डेस्कटॉप पर एक साथ अलग-अलग विंडो यूज करने जैसा एक्सपीरिएंस होगा.

--- प्राइवेसी को लेकर भी कंपनी ने कई दावे किए हैं. कोई भी ऐप अलग परमिशन मांगता है तो बोल्ड टेक्स्ट में यूजर्स को बताया जाएगा. पहली बार कोई ऐप ओपन करेंगे तो इसमें आपको ये बताया जाएगा कि ये ऐप कौन-कौन सा इनफॉर्मेशन ऐक्सेस कर रहा है.

Advertisement

--- प्राइवेसी के लिए ही इसमें Flare फीचर दिया गया है. जब भी कोई ऐप आपका कैमरा, माइक्रोफोन या लोकेशन बिना परमिशन के यूज करने की कोशिश करेगा आपको एलार्म के जरिए आगाह किया जाएगा.

---MIUI 12 में हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके तहत बिल्ट इन स्टेप्स काउंटर, साइकलिंग, स्टेयर क्लाइंबिंग और स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन सब फीचर्स के अलावा कई छोटे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इनमें मी शेयर, डार्क मोड 2, वेदर, जेस्चर कंट्रोल और नए तरह का ऐप ड्रॉअर शामिल है.

इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा अपडेट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement