Advertisement

4GB रैम और 128GB मेमोरी के साथ आया Mi Max, कीमत 14,999 रुपये से शुरू

भारत मे शाओमी का अबतक का सबसे बड़े स्क्रीन वाला फैबलेट Mi Max लॉन्च हो गया है. इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत यूजर्स को निराश नहीं करेंगे.

Mi Max Mi Max
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारत में 6.44 इंच का फैबलेट 'Mi Max' लॉन्च किया है. इसे यहां दो प्रोसेसर वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है- एक में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 650 के साथ 3GB रैम दिया गया है. जबकि दूसरे में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 652 के साथ 4GB रैम है. इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये से है और टॉप वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है.

Advertisement

इसे 6 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 13 जुलाई को दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फ्लैश सेल के जरिए इसकी बिक्री होगी.

यह फैबलेट फुल मेटल बॉडी का है और इसका वजन 203 ग्राम है. बड़ी स्क्रीन स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए डिवाइस काफी बेहतरीन साबित हो सकता है. देखने में यह कमोबेश Redmi Note 3 जैसा ही  है और इसके पीछे भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

6.44 इंच स्क्रीन और 128GB इंटरनल मेमोरी
6.44 इंच वाले Mi Max में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650/652 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह फैबलेट फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है और इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

4,850mAh की दमदार बैट्री
इस फैबलेट की बैट्री 4,850mAh की है और कंपनी दावा कर रही है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके पूरे दिन तक यूज किया जा सकता है. इस कस्टमर्स तीन कलर वैरिएंट्स- सिल्वर, डार्क ग्रे और गोल्ड में खरीद सकते हैं.

अब आपको शाओमी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI8 के बारे में बताते हैं.
कंपनी का दावा है कि दुनिया भर में MIUI के 200 मिलियन यूजर्स हैं और वो दूसरे ओएस के मुकाबले ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं. इस नए ओएस में कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं और यह पहले से ज्यादा कलरफुल भी है. इसकी कलर स्कीम मौसम के हिसाब से बदलेगी.

- नए ओएस में वीडियो एडिटिंग और क्विक शेयर कंट्रोल मिलेगा.

- लॉक स्क्रीन के लिए डेली हाई रेज वॉलपेपर

- नए पावर सेविंग के साथ प्राइवेट नोट एप में इंप्रूव्ड प्राइवेसी

इन डिवाइस में मिलेगा MIUI 8
Mi 3, Mi 4, Mi 4c, Mi 4S, Mi 5 और Mi Max में मिलने की उम्मीद है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement