Advertisement

Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें क्या होगा खास

Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक हुए हैं. इन स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

Xiaomi का Mi 10 उन चंद स्मार्टफोन्स में से एक होगा जिसमें Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 865 दिया जाएगा. Mi 10 सीरीज स्मार्टफोन्स अगले साल लॉन्च किए जाएंगे. लेकिन अब तक लॉन्च की तारीख के बारे में जानकारी नहीं है.

Mi 10, Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत लीक हुए हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी. चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक टिप्स्टर ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है.  बताया जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स के तीन वेरिएंट वेरिएंट लॉन्च करेगी. इनमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB होंगे.

Advertisement

टिप्स्टर के मुताबिक Mi 10 में 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी और इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे. प्राइमरी सेंसर में SONY IMX686 होगा. दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा. फोन में एक कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा जिसे डेप्थ सेंसिंग के लिए यूज किया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 30X डिजिटल जूम का सपोर्ट भी दिया जाएगा. लीक्ड जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की होगी और इसके साथ 40W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है.

Xiaomi Mi 10 Pro के भी स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की 90Hz OLED डिस्प्ले दी जाएगी. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इस स्मार्टफोन में भी चार रियर कैमरे दिए जाएंगे. हालांकि इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा, तीसरा 12 मेगापिक्सल का एक 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया जाएगा.

Advertisement
Mi 10 की कीमत 3,199 युआन (लगभग 32,700 रुपये) से शुरू हो सकती है. Mi 10 Pro की कीमत 3,700 युआन (लगभग 38,900 रुपये) से शुरू हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement