Advertisement

पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 5C

Xiaomi ने अपने नए इन-हाउस प्रोसेसर Surge S-1 के साथ Mi 5C को लॉन्च किया. जानिए फीचर्स...

Xiaomi Mi 5C Xiaomi Mi 5C
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

बहुत सी लीक की खबरों के बाद Xiaomi ने आखिरकार Mi 5C को चाइना में लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस एक्स्ट्रा स्पेशल है क्योंकि कंपनी ने इसमें अपना पहला इन-हाउस प्रोसेसर Surge S-1 दिया है. इसकी स्पीड 2.2GHz है.

Moto G5 और Moto G5 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

मेटल यूनिबॉडी वाले नए Xiaomi Mi 5c की कीमत CNY 1,499 (लगभग 14,600 रुपये) रखी गई है. ये 3 मार्च से चाइना में रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. ये Xiaomi Mi 4c का अगला वर्जन है जिसमें पहली बार Surge S1 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 3GB रैम भी दिया गया है. डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 5.15 इंच का फुल HD कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, 64GB इंटरनल स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 2860mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

Paytm ने लॉन्च किया Paytm Mall ऐप

नया Xiaomi Mi 5c MIUI 8 बेस्ड एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और कंपनी का कहना है कि मार्च तक इसे एंड्रायड 7.1 नूगट पर अपडेट किया जा सकेगा. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और 27mm वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के फ्रंट में होम बटन में दिया गया है.

TATA ने पेश की तीन-दरवाजों वाली हैचबैक कार

कनेक्टिविटी के लिए नए Mi 5c में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 4.1, GPS, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो दिया गया है. इस स्मार्टफोन में नए प्रोसेसर के आने से स्मार्टफोन की फोटोग्राफी की क्वालिटी सुधरेगी साथ ही कॉल के दौरान बेहतर वॉयस क्वालिटी भी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement