Advertisement

Mi 6 भारत में नहीं होगा लॉन्च, लेकिन यहां मिल रहा है ये स्मार्टफोन. ये है इसकी कीमत

वेबसाइट पर 2 Mi 6 उपलब्ध दिख रहा है और 1 बेचा जा चुका है. इसके लिए अलग से कूरियर चार्ज नहीं लगेगा. Mi 6 खरीदने के बाद यहां डिलिवरी डेट एक हफ्ते के अंदर का दिखाया जा रहा है.

Mi 6 Mi 6
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपना फ्लगैशिप स्मार्टफोन Mi 6 लॉन्च किया है. यह कई मामलों में खास है. इस बार कंपनी ने डुअल रियर कैमरा दिया है और क्वॉल्कॉम का हाई एंड प्रोससर लगाया गया है. लेकिन भारतीय फैंस के लिए निराश करने वाली खबर पिछले हफ्ते ही आई. सूत्रों ने ये कनफर्म कि है कि भारत में ये लॉन्च नहीं किया जाएगा.

Advertisement

भले ही कंपनी इसे अभी भारत में लॉन्च न करे. लेकिन भारतीय यूजर्स इसे खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट Ebay इंडिया की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन उपलब्ध है. हालांकि यह थर्ड पार्टी सेलर की तरफ से है यानी शाओमी इसे नहीं बेच रही है. इस वेबसाइट पर इसकी कीमत 59,999 रुपये है.

सेलर के मुताबिक यह स्मार्टफोन नया है और यह ब्लैक कलर वैरिएंट में है. यह स्मार्टफोन इंपोर्टेड होगा और सेलर के मुताबिक इसे चेक करने के लिए डिलिवरी से पहले बॉक्स को खोला जाएगा यानी आप तक यह सील पैक नहीं पहुंचेगा. इसके अलावा यहां यह भी लिखा है इसे आप रिटर्न नहीं कर सकते हैं. हालांकि यह प्रोडक्ट ईबे गारंटी के तहत बेचा जा रहा है जिसमें कुछ शर्तों के साथ रिप्लेसमेंट और रिफंड दिए जाते हैं.

 

Advertisement

 

वेबसाइट पर 2 Mi 6 उपलब्ध दिख रहा है और 1 बेचा जा चुका है. इसके लिए अलग से कूरियर चार्ज नहीं लगेगा. Mi 6 खरीदने के बाद यहां डिलिवरी डेट एक हफ्ते के अंदर का दिखाया जा रहा है.आपको बता दें कि यह सेलर शाओमी के वही स्मार्टफोन बेचता है जो सिर्फ चीन में लॉन्च होते हैं और भारत नहीं आते.

गौरतलब है कि चीन में Mi 6 के 6GB रैम और 64GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 2899 युआन (लगभग 24 हजार रुपये) है. जबकि 6GB रैम और 128GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 2899 युआन (लगभग 27000 रुपये है). ईबे इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जाने वाले वैरिएंट में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement