Advertisement

4GB रैम वैरिएंट में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 6, जानें कीमत

Xiaomi ने सिंगल डे सेल से पहले Mi 6 के नए 4GB रैम वैरिएंट को चीनी बाजार में लॉन्च किया है. इसे CNY 2,299 (लगभग 22,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है और ये 11 नवंबर शनिवार को सिंगल डे सेल में सेल किया जाएगा.

Mi 6 Mi 6
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

Xiaomi ने सिंगल डे सेल से पहले Mi 6 के नए 4GB रैम वैरिएंट को चीनी बाजार में लॉन्च किया है. इसे CNY 2,299 (लगभग 22,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है और ये 11 नवंबर शनिवार को सिंगल डे सेल में सेल किया जाएगा.

याद के तौर पर बता दें फ्लैगशिप Xiaomi Mi 6 को इस साल की शुरुआत में 6GB रैम मॉडल में उतारा गया था. इसे 64GB स्टोरेज और 6GB रैम वैरिएंट में उतारा गया था जिसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 23,500 रुपये) रखी गई थी. वहीं इसके 128GB स्टोरेज और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 27,000 रुपये) रखी गई थी. दोनों स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद हैं.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का एक सिरेमिक वैरिएंट भी 128GB स्टोरेज और 6GB रैम में उतारा गया था, जिसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 28,000 रुपये) रखी गई थी. अभी पेश किया गया 4GB रैम वैरिएंट स्पेसिफिकेशन्स के मामले पुराने स्मार्टफोन की तरह ही है.

लॉन्च के दौरान Xiaomi के फाउंडर और सीईओ ली जुन ने दावा किया था कि Snapdragon 835 प्रोसेसर के साथ इसका ग्राफिक्स परफॉर्मेंस iPhone 7 से भी बेहतर है. बेंचमार्क AnTuTu रिजल्ट पर यह स्मार्टफोन स्पीड के मामले में Galaxy S8 से आगे है.

Mi 6 के रियर में दो कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी डिस्प्ले 5.15 इंच की फुल एचडी है. रियर में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा लगे हैं. इसमें से एक वाइड एंगल लेंस है जबकि दूसरा टेलीफोटो लेंस है जैसा iPhone 7 Plus में भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ डेप्थ ऑफ फील्ड मोड दिया गया है जिससे सबजेक्ट फोकस करते वक्त बैकग्राउंड ब्लर होगा. ऐसा ही फीचर iPhone 7 Plus में है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन को प्रीमियम बनाने के लिए इसमें 3D ग्लास का यूज किया गया है जो इसे शानदार बनाता है. इसकी बैटरी 3,350 mAh की है. यह पांच कलर वैरिएंट- रेड, ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और सिल्वर में उपलब्ध है.

कंपनी के मुताबिक इसकी बॉडी में दो मैटेरियल यूज किए गए हैं- कर्व्ड ग्लास बॉडी और सिल्वर स्टेनलेस स्टील बॉडी. कम रौशनी के लिए इसमें रीडिंग मोड भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इमें नई WiFi टेक्नॉलॉजी के साथ 2X2 डुअल वाईफाई मिलेगा . इस टेक्नॉलॉजी से कनेक्टिविटी और स्पीड पहले से ज्यादा तेज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement