Advertisement

इसी महीने लॉन्च होगा Xiaomi का Mi 6, CEO ने दी जानकारी

Xiaomi का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 इसी महीने होगा लॉन्च CEO ने की पुष्टि.

ले जुन ले जुन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

Xiaomi Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जानकारियां काफी बार लीक हो चुकी हैं और इसके लॉन्च होने की तारीख की भी कोई पुख्ता जानकारी अब तक नहीं मिली थी. अब कंपनी के CEO ले जुन ने अधिकारी पुष्टि कर जानकारी दी है कि Mi 6 को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.

माइड्राइवर ने जून के लाइव वीडियो के दौरान ही Mi 6 के इसी महीने लॉन्च होने की खबर की पुष्टि कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 अप्रैल या 18 अप्रैल को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी के तरफ से इसके लिए कोई भी इन्विटेशन जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

Jio के बाद अब ये कंपनी दे रही है दो महीने तक फ्री इंटरनेट सर्विस

पुरानी लीक हुई खबरों के हवाले से बात करें तो Xiaomi Mi 6 कथित तौर पर 4GB रैम + 32GB स्टोरेज, 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वैरिएंट में पेश की जा सकती है. जिसकी कीमत क्रमश: लगभग 19,000 रुपये , 21,800 रुपये और 25,600 रुपये हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसका एक बड़ा वैरिएंट Xiaomi Mi 6 Plus भी देखने को मिल सकता है. जो 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले वैरिएंट ऑप्शन में आ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कीमत क्रमश: लगभग 24,700 रुपये, 28,500 रुपये और 33,200 रुपये हो सकती है.

Jio समर सरप्राइज ऑफर: इस पैक से पाएं 100GB फ्री 4G डेटा

Advertisement

शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया था कि, Xiaomi Mi 6 तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा, और इसका प्रीमियम वैरिएंट डुअल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं इसके स्पेशिफिकेशन की बात करें तो प्रीमियम वैरिएंट में डुअल कर्व्ड एज के साथ क्वॉड HD 2K OLED डिस्प्ले, 6GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. जबकि सबसे बेस वैरिएंट 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. लीक हुई खबरों से ये भी पता चला था कि हैंडसेट में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement