
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स Redmi K20, Redmi K20 Pro लॉन्च किए हैं. लेकिन स्पेन में कंपनी ने Mi A3 भी आज ही लॉन्च कर दिया गया है. इसका टीजर पहले ही आज चुका था. दरअसल Mi A3 को आप Mi CC9 का रिब्रांडेड एडिशन ही समझ सकते हैं, क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशन्स वैसे ही हैं.
चीन में शाओमी ने कुछ समय पहले ही Mi CC9 लॉन्च किया था. इन दोनों में एक फर्क है और वो सॉफ्टवेयर का है. चूंकि Mi A सीरीज कंपनी की तरफ से Android One सीरीज है, जबकि Mi CC9 में Android Pie बेस्ड MIUI 10 दिया गया है. इसके अलावा दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं.
Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की बात करें तो ये MI CC9 जैसा ही है. इसमें 6.088 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन है. इसमें आपको Qualcomm Snapdrgaon 665 प्रॉसेसर मिलता है. मेमोरी वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इसकी मेमोरी बढ़ा सकते हैं.
Xiaomi Mi A3 में फोटॉग्रफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इन ट्रिपल कैमरा सेटअप में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है, जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में डॉट नॉच में रियर कैमरा दिया गया है.
Xiaomi Mi A3 में कंपनी ने इस बार 4030mAh की बैटरी दी गई है. Mi A3 में स्टॉक एंड्रॉयड है और इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है. Xiaomi Mi A3 की कीमतों की बात करें तो यह 249 यूरो की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा. भारतीय कीमत में इसे तब्दील करें तो ये 19,000 रुपये होगा. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है और इसकी कीमत 279 यूरो है यानी भारतीय कीमत में इसे बदलें तो ये 21,500 रुपये है.
भारत में ये फोन कब आएगा फिलहाल इसका ऐलान नहीं हुआ है.