Advertisement

Xiaomi Mi A3-Mi A3 Lite जल्द हो सकते हैं लॉन्च, जानें खास बातें

एक नई रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि Mi A3 और Mi A3 Lite की जल्द ही ग्लोबल लॉन्चिंग की जा सकती है.

Mi CC9 सीरीज Mi CC9 सीरीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

भारत में शाओमी के Mi A-सीरीज स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं, क्योंकि ये कंपनी की ओर से भारत में एकमात्र एंड्रॉयड वन सीरीज है. ये उन ग्राहकों के लिए खास है जो शाओमी के कस्टम MIUI की तुलना में स्टॉक एंड्रॉयड को पसंद करते हैं. कंपनी ने इस सीरीज में पहले Mi A1 और Mi A2 को भारत में उतारा था. अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज का विस्तार कर सकती है और चर्चा है कि Mi A3 और Mi A3 Lite को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. ये दोनों स्मार्टफोन्स Mi CC9 सीरीज पर बेस्ड हो सकते हैं, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में टिप्सटर ईशान अग्रवाल के हवाले से बताया है कि Mi A3 (कोडनेम- bamboo_sprout) में Redmi K20 की तरह स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा. वहीं cosmos_sprout कोडनेम वाले Mi A3 Lite में Redmi Note 7 Pro की तरह स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलेगा.  

ऐसे में ये समझा जा सकता है कि Mi A3 सीरीज के स्मार्टफोन्स Mi CC9 और Mi CC9e की तुलना में काफी फास्ट और पावरफुल होंगे, क्योंकि इनमें क्रमश: स्नैपड्रैगन 710 और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है. रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Mi A3 और Mi A3 Lite की ग्लोबल लॉन्चिंग जल्द की जाएगी. हालांकि इसके लिए कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि नए स्मार्टफोन्स भी एंड्रॉयड वन डिवाइसेज होंगे जो स्टॉक एंड्रॉयड पाई सॉफ्टवेयर पर चलेंगे. साथ ही ये भी चर्चा है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.

Advertisement

Mi A3 और Mi A3 Lite के डिजाइन की बात करें तो ये खासतौर पर Mi CC9 सीरीज पर बेस्ड होंगे. यानी हम उम्मीद कर सकते हैं कि रियर पैनल स्लिक ग्लास्टिक का हो सकता है और यहां डुअल टोन ग्रेडिएंट डिजाइन भी देखने को मिल सकता है. Mi A3 में 6.39-इंच FHD+ डिस्प्ले और Mi A3 Lite में 6.01-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. दोनों ही डिवाइस में 4,030mAh की बैटरी भी दी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement