Advertisement

Xiaomi Mi Band 5 में मिलेगा 1.2 इंच डिस्प्ले, कीमत भी लीक

चीनी स्मार्टफोन मेकर और इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज शाओमी पहले से ही अपने फिटनेस बैंड के नेक्स्ट वर्जन पर काम कर रहा है. Mi Band 4 की लॉन्चिंग के लगभग 7 महीने बाद अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी Mi Band 5 को लॉन्च करने की तैयारी में है.

Mi Band 4 Mi Band 4
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

  • Mi Band 5 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है
  • इस डिवाइस में 1.2 इंच का स्क्रीन दिया जाएगा

चीनी स्मार्टफोन मेकर और इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज शाओमी पहले से ही अपने फिटनेस बैंड के नेक्स्ट वर्जन पर काम कर रहा है. Mi Band 4 की लॉन्चिंग के लगभग 7 महीने बाद अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी Mi Band 5 को लॉन्च करने की तैयारी में है. अब चूंकि लॉन्च का समय नजदीक आ रहा है तो ऐसे में अपकमिंग Mi Band 5 की खबरें ऑनलाइन लीक हो रही हैं.

Advertisement

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फिटनेस बैंड के अगले वर्जन में काफी इंप्रूवमेंट्स लाने की तैयारी कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले वर्जन को आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है. इसकी लॉन्चिंग जून 2020 के आसपास की जा सकती है. Tizen Help की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी Mi Band 5 के सारे वेरिएंट्स में NFC उपलब्ध कराएगा. पहले कंपनी ने इस फीचर को केवल चीन के Mi Band वेरिएंट्स में दिया था.

ये पहली बार नहीं है जब हमें इस फीचर के बारे में जानकारी मिली है. पिछले साल अक्टूबर में आई एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई थी, जहां NFC सपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई थी. साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये अपकमिंग डिवाइस 1.2 इंच स्क्रीन के साथ आएगा. मौजूदा जनरेशन में 0.95 इंच का डिस्प्ले मिलता है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक डायरेक्ट सनलाइट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अपकमिंग डिवाइस का डिस्प्ले बेटर कॉन्ट्रास्ट के साथ काफी ब्राइट होगा. रिपोर्ट में ये भी साफ किया गया है कि अपकमिंग वर्जन में फुल कलर AMOLED पैनल दिया जाएगा. NFC के बारे में बात करें तो Mi Band 5 के ग्लोबल वर्जन में भी कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स का सपोर्ट दिया जा सकता है. यानी Mi Band 5 में गूगल पे और दूसरे पेमेंट सर्विसेज का भी सपोर्ट मिलेगा.

फिलहाल Mi Band 4 में केवल मी पे सर्विस का ही सपोर्ट मिलता है. इस रिपोर्ट में Mi Band 5 की संभावित कीमत का भी जिक्र किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 179 RMB (लगभग 1,831 रुपये) रखी जा सकती है. फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement