Advertisement

Xiaomi का नया बिजनेस बैकपैक भारत में लॉन्च, कीमत 999 रुपये, ये है खासियत

Xiaomi ने भारत में अपने नए बैकपैक को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 999 रुपये रखी है. जानें इस बैगपैक की खास बातें.

Xiaomi Mi Business casual backpack Xiaomi Mi Business casual backpack
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

पिछले साल Xiaomi ने भारत में तीन बैगपैक लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए Mi बिजनेस कैजुअल बैकपैक को लॉन्च किया है. इस नए बैग में IPX4 वाटरप्रूफ कोटिंग दी गई है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 999 रुपये रखी है. यानी बाजार में मौजूद दूसरी टेक कंपनियों जैसे रियलमी और वनप्लस के बैग की तुलना में ये कीमत काफी कम है.

Advertisement

इस लेटेस्ट बैगपैक में एक्स्ट्रा पैडिंग के साथ शोल्डर स्ट्रैप्स, पैडेड मैश बैक और आराम के लिए कुशन वाला लैपटॉप सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां एक सीक्रेट एंटी-थेफ्ट कंपार्टमेंट और ट्राली हार्नेस दिया गया है. ग्राहक शाओमी के नए मी बिजनेस कैजुअल बैगपैक को ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को इस बैकपैक के साथ 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी. आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल मार्च में तीन बैकपैक्स- Mi Travel Backpack, Mi City Backpack और Mi Casual Backpack को भी लॉन्च किया था. इनकी कीमत क्रमश: 1,999 रुपये, 1,599 रुपये और 899 रुपये रखी गई है. ये तीन बैकपैक कलर ऑप्शन्स में आते हैं. ये कलर्स- ब्लू, ग्रे, लाइट ग्रे, डार्क ग्रे और ब्लैक हैं.

इसके अलावा आपको बता दें शाओमी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया है. Redmi K20 Pro फ्लैगशिप की शुरुआती कीमत RMB 2,499 (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है. ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB/64GB की है.

Advertisement

दूसरी तरफ Redmi K20 की बात करें तो ये थोड़ा किफायती वेरिएंट है और इसकी शुरुआती कीमत बेस वेरिएंट 6GB/64GB के लिए RMB 1,999 (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement