Advertisement

ऑनलाइन की मारामारी खत्म, भारत में खुला Xiaomi का पहला स्टोर

Xiaomi ने आज बंगलुरु में भारत के पहले Mi Home (रिटेल स्टोर) की शुरुआत कर दी है. ग्राहकों को अब शाओमी के प्रोडक्ट्स की खरीदी के लिए ऑनलाइन भटकना नहीं होगा.

फोटो क्रेडिट- शाओमी इंडिया/ ट्विटर फोटो क्रेडिट- शाओमी इंडिया/ ट्विटर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

Xiaomi ने आज बंगलुरु में भारत के पहले ऑफलाइन स्टोर Mi Home की शुरुआत कर दी है. ग्राहकों को अब शाओमी के प्रोडक्ट्स की खरीदी के लिए ऑनलाइन भटकना नहीं होगा. इस स्टोर से ग्राहक स्मार्टफोन, स्मार्टबैंड और कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे.

इस शुभारंभ कार्यक्रम में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन मौजूद रहे. ये स्टोर अभी केवल बंगलुरू में खोला गया है. धीरे-धीरे कंपनी इसका विस्तार मुंबई, दिल्ली जैसे मेट्रो सिटी में करेगी. बंगलुरू में खोला गया ये Mi Home आम जनता के लिए 20 मई से खोला जाएगा.

Advertisement

इस स्टोर की खास बात ये रहेगी कि, यहां कोई गेट नहीं होगा और न ही कोई सेल्स मैन रहेगा. ग्राहक इस स्टोर में अपनी मर्जी से जाकर वहां मौजूद स्मार्टफोन्स पर गेम खेल सकते हैं, काफी देर तक बैठ भी सकते हैं. केवल बिल के भुगतान के लिए वहां कुछ कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

फिलहाल इस स्टोर से खरीदारी के लिए ग्राहकों को प्रोडक्ट्स की प्री बुकिंग करानी होगी. कुछ दिन बाद जब प्रोडक्ट्स ज्यादा मात्रा में रखे जाने लगेंगे, उसके बाद ग्राहक बिना किसी बुकिंग के ही बिलकुल एक पड़ोस की दुकान की तरह यहां से डिवाइसेस खरीद पाएंगे. प्रोडक्ट्स के लिए प्री बुकिंग 16-19 मई के बीच 5PM के बाद की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement