Advertisement

फोल्डेबल डिजाइन और 60MP कैमरे के साथ आ सकता है Xiaomi का ये स्मार्टफोन

एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि Xiaomi के अगले स्मार्टफोन फोल्डेबल डिजाइन और 60 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिल सकता है. साथ ही इस फोन में  10GB रैम के साथ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

Xiaomi ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के दो विडियोज पहले ही जारी किए थे. ऐसी चर्चा है कि चीनी कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 2019 के Q2 में पेश करेगी. अब एक लीक के हवाले से जानकारी मिली है कि शाओमी के डबल फोल्डेबल डिवाइस को Mi MIX 4 का नाम दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन को चीन में Alipay के स्मार्टफोन रेंटल पेज पर कीन हाई-एंड हैंडसेट्स के साथ देखा गया है. इनमें Oppo Reno, Huawei P30 और फोल्डेबल Mate X का नाम शामिल है. साथ ही कंपनी ने पिछले महीने एक टीजर जारी कर जानकारी दी थी कि एक नया Mi MIX स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

फिलहाल ये तो साफ नहीं है कि Mi MIX 4 अंत में कैसा दिखाई देगा, लेकिन Gizchina की रिपोर्ट के मुताबिक, ऊपर बताए गए पेज से ये जानकारी मिली है कि इसमें डु्अल फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल सकता है. सोर्स में ये भी बताया गया है कि इस डिवाइस में दमदार 60 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. हालांकि ये सारी जानकारियां केवल अफवाह की शक्ल में हैं, ऐसे में इनका भरोसा नहीं किया जा सकता.

शाओमी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन पेज के मुताबिक इसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही ये भी फिलहाल साफ नहीं है कि चीनी कंपनी भारत में फोल्डेबल डिवाइस को लॉन्च करेगी या नहीं. शाओमी के डुअल फोल्डेबल फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 10GB तक रैम दिए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, ये एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलेगा. कुछ दावे ऐसे भी हैं कि इस स्मार्टफोन में फोल्डेबल स्क्रीन 6.5-इंच का होगा, वहीं ओपन होने के बाद स्क्रीन की साइज 10-इंच होगी.

जहां तक कीमतों की बात है तो बताया जा रहा है कि शाओमी अपने फोल्डेबल डिवाइस को सैमसंग के फोल्डेबल हैंडसेट की कीमत की तुलना में आधी कीमत में उतारेगा. Galaxy Fold की शुरुआती कीमत $1,980 (लगभग 1.4 लाख रुपये) है, वहीं Huawei Mate X फोल्डेबल डिवाइस की कीमत $2,600 (लगभग 1.8 लाख रुपये) से शुरू होती है. iGyaan की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी के फोल्डेबल फोन की कीमत $999 होगी. वहीं भारत में इसकी कीमत 74,999 रुपये हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement