Advertisement

Xiaomi सेल – स्मार्टफोन और टीवी सहित 10 प्रोडक्ट्स पर मिल रही है छूट

Xiaomi Mi turns 5 Sale के तहत यूजर्स को शाओमी के प्रॉडक्ट्स पर छूट मिल रही है. टीवी, स्मार्टफोन और एलईडी स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइस शामिल हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

Xiaomi ने भारत में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स, ऐक्सेसरीज और टीवी पर छूट का ऐलान किया है. से सेल 25 जुलाई तक चलेगी. ये सेल 25 जुलाई तक चलेगी. शाओमी इंडिया की वेबसाइट से इस सेल के दौरान डिस्काउंट ले सकते हैं.

शाओमी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप भी की है. इसके तहत कस्टमर्स अगर SBI कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उन्हें 5% का कैशबैक दिया जाएगा. ये EMI ट्रांजैक्शन पर भी वैलिड होगा. इसके अलावा फ्लाइट बुकिंग पर 555 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा. एक्स्प्रेस डिलिवरी ऑप्शन भी चुन सकते हैं जिसके तहत बिना इंतजार किए हुए प्रॉडक्ट्स खरीद सकते हैं.

Advertisement
ये हैं 10 बेस्ट ऑफर्स  

Redmi 7S – ये स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हुआ है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है और भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को सेल के दौरान 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर पर भी छूट मिल रही है.

Redmi Y3 – सेल्फी सेंट्रिक इस स्मार्टफोन को आप सेल के दौरान 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Redmi 7 - इस स्मार्टफोन को सेल के दौरान आप 7,499 रुपये है.

Mi LED TV 4A PRO, TV 4C PRO 32 इंच – इन स्मार्ट एलईडी टीवी पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Mi LED TV 4A PRO 108cm (43-inch) –  Mi Turns 5 सेल में इस LED TV को आप 21,999 रुपये में खरीद  सकते हैं.

Advertisement

Mi Band HRX  Edition Black – Mi Turns 5 Sale में ये फिटनेस बैंड 999 रुपये में मिल रहा है. SBI कार्ड के ऑफर के बाद आप इसे 949 रुपये में ही खरीद सकते हैं. 

इन प्रॉडक्ट्स के अलावा Poco F1, Xiaomi Mi A2, Mi Speakers, Mi Pocket Speaker 2 भी हैं जिन्हें डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement