Advertisement

Xiaomi का नया TV लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास

Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार चीन में Mi TV सीरीज में एक नए प्रोडक्ट Mi TV 4S को जोड़ा है. कंपनी ने 55 इंच वाले  Mi TV 4S को चीन में लॉन्च किया है. इस 4K TV में HDR डिस्प्ले, पैचवॉल, डॉल्बी ऑडियो और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 55-इंच Mi TV 4S की चीन में कीमत CNY 2,999 (लगभग 31,100 रुपये) रखी गई है.

Mi TV 4S Mi TV 4S
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार चीन में Mi TV सीरीज में एक नए प्रोडक्ट Mi TV 4S को जोड़ा है. कंपनी ने 55 इंच वाले Mi TV 4S को चीन में लॉन्च किया है. इस 4K TV में HDR डिस्प्ले, पैचवॉल, डॉल्बी ऑडियो और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 55-इंच Mi TV 4S की चीन में कीमत CNY 2,999 (लगभग 31,100 रुपये) रखी गई है. भारत समेत दूसरे बाजारों में इसे कब उतारा जाएगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो MI TV 4S में 55-इंच (3840x2160 पिक्सल) 4K डिस्प्ले दिया गया है. इसमें डायरेक्ट टाइप बैकलाइट, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 8ms डायनेमिक रिस्पॉन्स मौजूद है. इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम के साथ 1.5GHz 64-bit क्वॉड-कोर Amlogic Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है.

55-इंच Mi TV 4S में 8GB की इंटरनल मेमोरी के साथ 750MHz Mali 450 GPU दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 + LE, USB पोर्ट, HDMI पोर्ट, AV पोर्ट, एनॉलॉग सिग्नल DTMB और ईथरनेट सपोर्ट दिया गया है. इसमें Dolby और DTS के साथ 8W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं.

दूसरे फीचर्स की बात करें तो Mi TV 4S 55-इंच TV में वॉयस कंट्रोल सपोर्ट दिया गया है. इसकी मदद से ग्राहक इनबिल्ट माइक वाला रिमोट का इस्तेमाल कर कई कमांड्स दे सकते हैं. ये एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल UI पर बेस्ड है इसे कंपनी ने दूसरे टीवी पर भी उपयोग किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement