Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Watch Color, जानें इसकी खूबियां

Xiaomi ने चीन में अपनी नई स्मार्टवॉच Mi Watch Color को लॉन्च कर दिया है. शाओमी की इस स्मार्टवॉच में राउंड डायल दिया गया है.

Mi Watch Color Mi Watch Color
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

  • शाओमी ने लॉन्च किया Mi Watch Color
  • फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है
Xiaomi ने चीन में अपनी नई स्मार्टवॉच Mi Watch Color को लॉन्च कर दिया है. शाओमी की इस स्मार्टवॉच में राउंड डायल दिया गया है. हालांकि हाल ही में लॉन्च किए गए Mi Watch में रेक्टेंग्युलर डायल दिया गया था. नए मी वॉच कलर को तीन डायल कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है. साथ ही स्ट्रैप के भी ढेरों शेड और मटेरियल ऑप्शन मिलेंगे. फीचर्स की बात करें तो शाओमी वॉच कलर में हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और फिटनेट ट्रैकिंग जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. हालांकि कंपनी इस वॉच और की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का ऐलान नहीं किया है.

ऑफिशियल Mijia Weibo द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में मी वॉच कलर का डिजाइन देखा जा सकता है. हालांकि यहां स्पेसिफिकेशन्स जैसे- डिस्प्ले साइज और रिजोल्यूशन, बैटरी कैपेसिटी, सेंसर, प्रोसेसर और मेमोरी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि पोस्टर में कुछ फीचर्स जैसे- हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फिटनेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, कॉलिंग एंड ऐप नोटिफिकेशन और QR कोड पेमेंट सपोर्ट की जानकारी जरूर दी गई है.

Advertisement

पोस्ट किए गए टीजर ट्रेलर के मुताबिक मी वॉच कलर तीन डायल कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर में आएगा. साथ ही शाओमी द्वारा स्ट्रैप के लिए ढेरों कलर्स और मटेरियल ऑप्शन जैसे रबर, सिलिकॉन, लेदर और मेटल का चॉइस दिया जाएगा. साथ ही यहां स्मार्टवॉच का लुक कस्टमाइज करने के लिए कई वॉच फेस का भी ऑप्शन मिलेगा.

कंपनी का कहना है कि शाओमी मी वॉच कलर में लंबी बैटरी मिलेगी. हालांकि कंपनी ने नंबर्स की जानकारी नहीं दी है. शाओमी ने ये पुष्टि की है कि मी वॉच कलर को चीन में 3 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है. साथ ही भारत जैसे दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement