
Xiaomi के सब ब्रांड Poco ने हाल ही में Poco F1 स्मार्टफोन के साथ अपना डेब्यू किया था. खास बात ये थी कि ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. अब Poco ने जानकारी दी है कि अपने फर्स्ट फ्लैश सेल में महज 5 मिनट में F1 स्मार्टफोन बेचकर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट पर सबसे बड़ी और सबसे तेज फ्लैगशिप सेल बताया है. Poco F1 की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर बुधवार को 12 बजे रखी गई थी. हालांकि Poco की ओर सेल में मौजूद यूनिट्स की संख्या नहीं बताई है. लेकिन 200 करोड़ रुपये की कमाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूनिट्स की संख्या ज्यादा ही रही होगी.
याद के तौर पर बता दें, Poco F1 की कीमत 20,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये तक रखी गई है. साथ ही HDFC क्रेडिट-डेबिट कार्ड ग्राहकों को 1000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा था. यानी फर्स्ट सेल में ऐसे ग्राहक इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में खरीद सकते थे. इस स्मार्टफोन की अगली सेल 5 सितंबर को रखी गई है.
Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला Poco F1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9.6 पर चलता है. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि ग्राहकों को Android P का भी अपडेट दिया जाएगा. शाओमी ने जानकारी दी है कि उसने Poco F1 के लिए MIUI का कस्टमाइज्ड वर्जन यूज किया है. इस स्मार्टफोन में 2.D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.18-इंच डिस्प्ले दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसी में फेस अनलॉक फीचर के लिए IR लाइट भी दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में HDR और AI ब्यूटी फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि AI कैमरा भारत के लिए खासतौर पर ट्यून किया गया है.
इसके अलावा आपको बता दें इस स्मार्टफोन 64GB/ 128GB/ 256GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G+, VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.