Advertisement

Xiaomi Redmi 7A भारत में लॉन्च, कीमत 5,799 रु. से शुरू!

Xiaomi Redmi 7A भारत में लॉन्च. इस स्मार्टफोन में SONY IMX सेंसर दिया गया है जो आम तौर पर इस सेग्मेंट में नहीं मिलता है. 

Redmi 7A Redmi 7A
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

Xiaomi ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे स्मार्ट देश का स्मार्ट फोन के टैगलाइन के साथ लॉन्च किया है. ये मैट ब्लू, मैट गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Redmi 7A  कीमत

2GB+16GB  वेरिएंट - 5999 रुपये

2GB+32GB  वेरिएंट - 6199 रुपये

अगर इस महीने आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो 200 रुपये की छूट मिलेगी. स्मार्टफोन की बिक्री 11 जुलाई से होगी. शुरुआत में ये ऑनलाइन होगा, बाद में इसे ऑफलाइन भी बेचा जाएगा.

Advertisement

कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ दो साल की वॉरंटी देने का दावा कर रही है.इस

Redmi 7A में 5.45 इंच की डिसप्ले दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 439 प्रॉसेसर दिया गया है जो ऑक्टाकोर है. भारत में ये स्मार्टफोन जो बिकेंगे वो मेड इन इंडिया होंगे. 

Redmi 7A में फोटॉग्रफी के लिए 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है. इसमें AI सीन डिटेक्शन फीचर भी दिया जाएगा. हालांकि ये कुछ समय के बाद अपडेट के साथ दिया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च वीडियो में इस स्मार्टफोन की फोटॉग्रफी को Nokia और Samsung के स्मार्टफोन से कंपेयर किया है जो इससे महंगे हैं. ये स्मार्टफोन Nokia 2.2 और Galaxy M10. 

कंपनी ने यही कैमरा सेंसर Redmi Note 7 में भी लगाया गया है और Mi A2 में भी यही सोनी का कैमरा सेंसर दिया गया है. 

Advertisement

Redmi 7A में कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है जो पुराने वेरिएंट के मुताबिक 30 फीसदी ज्यादा है. दावा किया गया है 30 घंटे की 4G VoLTE कॉलिंग तक के लिए बैकअप मिलेगा.

Redmi 7A के दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट में पेश किया गया है. पहले वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB रैम और दूसरे वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में FM रेडियो भी दिया गया है.

Redmi 7A स्प्लैश प्रूफ भी है. कंपनी ने लॉन्च वीडियो में एक टेस्टिंग की है जहां Redmi 7A पर पानी गिराया गया और इसे साफ करके इसे फिर से यूज किया गया. कंपनी ने दावा किया है कि यह ड्यूरेबल भी है और लॉन्च वीडियो में इसे शोल्डर हाइट से ड्रॉप किया गया है.

Redmi 7A में AI फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement