
Xiaomi ने पहले ही चीन में Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इन्हें कुछ ही हफ्तों में भारत में लॉन्च कर दिया जाए. फिलहाल भारत में Redmi K20 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले ही शाओमी ने नए Redmi K20 Pro मार्वेल हीरो लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है. ये चीन में लॉन्च किया गया Redmi K20 Pro का स्पेशल एडिशन है और भारत में इसकी लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
Redmi K20 Pro मार्वेल हीरो लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने मार्वेल के साथ साझेदारी में उतारा है. इस स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा कि ये मार्वेल हीरोज के लिए ट्रिब्यूट है. Redmi K20 Pro मार्वेल हीरो लिमिटेड एडिशन का बैक पैनल आयरन मैन से इंस्पायर्ड है. आधिकारिक तस्वीरों में इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को ब्लैक और ग्रे कलर में देखा जा सकता है.
फिलहाल शाओमी ओर से इस स्पेशल मार्वेल एडिशन की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है. जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो ये Redmi K20 Pro के स्पेशल एडिशन की तरह ही है. स्पेशल और स्टैंडर्ड K20 Pro में केवल डिजाइन का ही फर्क है.
यानी Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition में 6.39-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Redmi K20 Pro के रियर में तीन कैमरे मिलते हैं. इस सेटअप में 48MP + 13MP + 8MP के कैमरे मौजूद हैं. इस फोन की बैटरी 4000mAh की है और इसमें 27W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है.