Advertisement

48MP कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन Redmi Note 7 वॉटर प्रूफ भी है

Xiaomi Redmi Note 7 को अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का कैमरा है, लेकिन इसके अलावा यह कैसे है दूसरों से अलग.

Xiaomi Redmi Note 7 Xiaomi Redmi Note 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में चीन में Redmi Note 7 लॉन्च किया है. 10 जनवरी को इसके साथ ही नए सब ब्रांड Redmi भी पेश किया गया. यह बजट स्मार्टफोन है और इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. कंपनी ने लॉन्च के दौरान वॉटर फ्रूफ होने की बात नहीं कही हैं. लेकिन अब शाओमी के सीईओ ली जुन ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर कहा है कि Redmi Note 7 वॉटर प्रूफ भी है.

Advertisement
कंपनी के सीईओ का कहना है कि इंजीनियरिंग टीम ने हैंडसेट्स के सभी वीक प्वॉइंट्स - सिम कार्ड ट्रे, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm जैक, बटन और कैमरा मॉड्यूल को वॉटरलाइट डिजाइन देने के लिए काफी मेहनत की है. लाउडस्पीकर के पास भी एक मेंबरेन लगाया गया है.

कंपनी के मुताबिक कम प्राइस रेंज होते हुए भी ये हैंडसेट उसी क्वॉलिटी टेस्ट से गुजरा है जैसे फ्लैगशिप के साथ होता है. इसे प्रूव करने के लिए शाओमी ने चीन में फोन के साथ दी जाने वाली स्टैंडर्ड वॉरंटी को 12 महीने से बढ़ा कर 18 महीने तक का कर दिया है.

हम उम्मीद करते हैं कि भारत में भी कंपनी जब ये स्मार्टफोन लॉन्च करे तो स्टैंर्ड वॉरंटी की अवधि बढ़ा कर 18 महीने कर दे. हालांकि इस स्मार्टफोन के भारत लॉन्च के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

वॉटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 7 को IP रेटिंग नहीं मिली है इसलिए यह सर्टिफाइड वॉटर प्रूफ फोन नहीं कहा जा सकता है. लेकिन यह शायद ऐक्सिटेंडल स्लैश और पानी में गिर जाने के बाद भी ठीक रह सकता है.

वीबो पर एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है जिसमें दिखाया गया है कि कहां वीक प्वॉइंट्स हैं जहां वॉटरसाइट सील दिया गया है.

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में AI बेस्ड डुअल कैमरा दिया गया है – एक 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है.  सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement