Advertisement

भारत में लॉन्च से पहले Redmi Note 7 को मिला ये खास फीचर

Redmi Note 7 Update शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 के लिए एक फीचर जारी किया है. इससे लो-लाइट में भी शानदार फोटोग्राफी हो सकेगी.

Redmi Note 7 Redmi Note 7
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

MIUI टीम ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि Redmi Note 7 में अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए सुपर नाइट सीन फीचर दिया जाएगा. अब शाओमी ने ये पुष्टि कर दी है कि इस फीचर को सभी Redmi Note 7 यूजर्स के लिए अपडेट के जरिए रोलआउट कर दिया गया है. याद के तौर पर बता दें सुपर नाइट सीन कैमरा मोड को पिछले साल Xiaomi Mi Mix 3 में पहली बार जोड़ा गया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स बेहद लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

इसके बाद इस फीचर को Xiaomi Mi 8 और Mi Mix 2S स्मार्टफोन में दिया गया था. अब Redmi Note 7 चौथा स्मार्टफोन है जिसमें ये फीचर दिया जा रहा है. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर ऑफिशियल रेडमी अकाउंट द्वारा इस डेवलपमेंट को लेकर पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में ही Redmi Note 7 यूजर्स को सुपर नाइट सीन मोड दिए जाने की पुष्टि की गई है. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि चीन में अलगी फ्लैश सेल 29 जनवरी मंगलवार को 10:00am CST (7:30am IST) को आयोजित की जाएगी. 25 जनवरी को भी इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल रखी गई थी, जिसमें ये स्मार्टफोन झट से आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.

शाओमी के सुपर नाइट सीन मोड की बात करें तो ये गूगल के नाइट सीन मोड का ही जवाब है. इससे यूजर्स लो-लाइट कंडीशन में HDR फोटोज क्लिक कर सकते हैं. ये अलग-अलग एक्सपोजर में ढेरों फोटोज क्लिक करता है और उन्हें कंबाइन कर देता है और फिर एक ऐसी तस्वीर प्रोड्यूज करता है जो काफी ब्राइट और कम नॉयजी होती है.

Advertisement

पिछले साल नवंबर में सुपर नाइट सीन कैमरा मोड को  Mi Mix 3 के लिए MIUI 10 8.11.7 अपडेट के जरिए रिलीज किया गया था. इस फीचर को बाद में उसी महीने MIUI 10 8.11.8 अपडेट के जरिए Mi 8 और Mi Mix 2S के लिए रिलीज किया गया था.

Redmi Note 7 की बात करें तो इसे पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक सेंसर 48-मेगापिक्सल का भी है. दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6.3-इंच FHD+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दिया गया है. इस फोन की कीमत चीन में CNY 999 (लगभग 10,200 रुपये) रखी गई है. शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने भारत में इस स्मार्टफोन की जल्द लॉन्चिंग को लेकर टीज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement